Lockdown: एयरटेल और जियो सहित ये कंपनियां लॉकडाउन के दौरान दे रहीं हैं फ्री टॉकटाइम, ब्रॉडबैंड सहित बहुत कुछ
Airtel, Vodafone-Idea, जियो (Photo Credits-Wikimedia Commons)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Scare) से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें अपने स्तर पर पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही हैं. कोरोना के प्रकोप के चलते देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया है. हालांकि लॉकडाउन के चलते रोज कमाने खाने वालों या फिर जिसकी सैलरी बहुत कम है उसपर इसका असर पड़ा है. इसी कड़ी में टेलीकॉम कंपनियों ने लोग एक दूसरे के साथ कनेक्ट रहें इसके लिए प्रीपेड यूजर्स को कुछ हद तक राहत देने का काम किया है. एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, जियो और BSNL-एमटीएनएल ने जो ग्राहक प्रीपेड कार्ड इस्तेमाल करते हैं उनकी वैलिडिटी बढ़ाई है.

बता दें कि इन कंपनियों ने अपने ग्राहकों के प्रीपेड अकाउंट में 10 रुपये का टॉकटाइम दे दिया है. इसके साथ ही वैलिडिटी को बढाकर 17 अप्रैल तक कर दिया है. ऐसे में अगर ग्राहकों की वैलिडिटी समाप्त हो जाती है तो भी इन्हे रिचार्ज करने की कोई आवश्यकता नहीं है. यह भी पढ़े-COVID-19: लॉकडाउन के चलते अपने घर में हैं बंद? WhatsApp पर ग्रुप वीडियो कॉल के जरिए ऐसे करें एक ही समय में कई लोगों से बात

टेलीकॉम कंपनियों में शामिल एयरटेल, वोडाफोन-आईडिया ने अपने सभी प्रीपेड ग्राहकों की वैलिडिटी में इजाफा करते हुए 17 अप्रैल किया है. एयरटेल का दावा है कि इससे आठ करोड़ यूजर्स को फायदा होगा. वोडाफोन की बात करें तो उसने भी अपने ग्राहकों के अकाउंट में 10 रुपये एड करने की घोषणा की है. साथ ही जो यूजर्स फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं उन्हें कंपनी की तरफ से 10 रुपये का टॉकटाइम मिल रहा है.

वही  JioFiber सेवा के तहत लॉकडाउन जब तक चल रहा है कंपनी अपने ग्राहकों को बिना किसी सर्विस चार्ज के बेसिक ब्रॉडबैंड दे रही है. बेसिक सर्विस 10Mbps वाली होगी और 100GB डेटा लिमिट होगा जो किया यूजर्स को दिया जाएगा. अगर बात दोनों सरकारी कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल की करें तो इन्होने प्रीपेड यूजर्स की वैलिडिटी बढाकर 20 अप्रैल की है. बाकी अन्य कंपनियों की तरफ इन्होने भी अपने प्रीपेड ग्राहकों को 10 रुपये का टॉकटाइम दिया हुआ है.