COVID-19: लॉकडाउन के चलते अपने घर में हैं बंद? WhatsApp पर ग्रुप वीडियो कॉल के जरिए ऐसे करें एक ही समय में कई लोगों से बात
व्हाट्सएप (Photo Credits: Pixabay)

WhatsApp Group Video Call: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप (Coronavirus Outbreak) लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 649 हो गया है, जबकि कोविड-19 (COVID-19) के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 593 है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. इस बीच राहत की बात है कि करीब 42 लोग इलाज के जरिए स्वस्थ हो गए हैं. देश में महामारी की तरह प्रकोप फैला रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने जनता से इस दौरान लोगों से घरों से न निकलने की अपील की है. अगर आप भी लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग (Social Distancing) का पालन करने के लिए अपने घरों में कैद हैं और लोगों से मिल नहीं पा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में वॉट्सऐप का ग्रुप वीडियो कॉल (WhatsApp Group Video Call) आपको एक साथ कई लोगों से जोड़ने में मदद कर सकता है.

वॉट्सऐप दुनिया भर का सबसे लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल रोजाना 300 मिलियन से भी ज्यादा लोग करते हैं. कई आधुनिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह वॉट्सऐप का इस्तेमाल टेक्स्टिंग, वॉइस मैसेज और वीडियो कॉल के लिए किया जाता है. अब तक आपने शायद एक समय में एक ही व्यक्ति से वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल पर बात की होगी, लेकिन लॉकडाउन की स्थिति में वॉट्सऐप की मदद से आप एक साथ कई कॉन्टैक्ट के साथ जुड़ सकते हैं. जानते हैं कैसे आप एक ही समय पर वॉट्सऐप पर कई लोगों से ग्रुप वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: Fact Check: इटली में COVID-19 के कहर के बीच चर्च पर दिखा डरावना पक्षी, जानिए क्या है इस फेक वायरल वीडियो की सच्चाई

वॉट्सऐप पर ऐसे करें वीडियो कॉल

  • जिसे कॉल करना है उस कॉन्टैक्ट का वॉट्सऐप वार्तालाप (conversation) विंडो खोलें.
  • अब वार्तालाप विंडो की दाईं तरफ दिख रहे वीडियो कैमरा आइकन पर टैप करें.
  • टैप करते ही वीडियो कॉल शुरू हो जाएगा और सामने वाले का फोन रिंग करने लगेगा.

ऐसे करें वॉट्सऐप ग्रुप वीडियो कॉल

  • वॉट्सऐप ग्रुप वार्तालाप विंडो खोलें.
  • स्क्रीन की दाईं ओर फोन + सिंबोल वाले आइकन पर टैप करें.
  • कॉल में शामिल करने के लिए कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल नंबरों का चयन करें.
  • इसके बाद वीडियो कैमरा आइकन पर टैप करें और ग्रुप वीडियो कॉल से जुड़ें.

वैकल्पिक रूप से

गौरतलब है कि वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल की बजाय वॉइस कॉल करना चाहते हैं तो वीडियो कैमरा आइकन की जगह सिर्फ टेलीफोन वाले आइकन पर ही टैप करें और लॉकडाउन की स्थिति में अपने करीबी लोगों से एक साथ ग्रुप वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में बने रहें.