Fact Check: इटली (Italy) में कोरोना वायरस (Coronavirus) मौत का तांडव मचा रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते इटली में रोज कई मौतों का सिलसिला जारी है. कोविड-19 (COVID-19) से मचे हाहाकार के बीच इटली (Italy) से एक विचित्र और डरावने पक्षी का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में पंखों वाला एक अजीबो-गरीब पक्षी (Bizzare Bird Gargoyle) दिखाई दे रहा है, जिसने इटली में स्थित एक चर्च की छत पर अपना कब्जा जमा लिया है. इस वीडियो को व्यापक तौर पर फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को देख लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच उन्हें दुनिया में कितनी अजीबो-गरीब चीजें देखने को मिल रही है. इससे पहले कि आप इस वीडियो को सच मानकर कोई राय कायम कर लें, हम आपको बता दें कि यह वीडियो फेक (Fake Video) है.
दरअसल, यह विचित्र पक्षी वास्तविकता में मौजूद नहीं है, बल्कि इसे स्पेशल इफेक्ट के साथ बनाया गया है. ठीक इसी वीडियो की तरह चीन के आसमान में ड्रैगन की तरह दिखने वाले एक विचित्र प्राणी का वीडियो सामने आया था. उस वीडियो को भी स्पेशल इफेक्ट के साथ बनाया गया था. कोरोना वायरस महामारी के संकट के बीच सोशल मीडिया पर बहुत सारे फेक वीडियो शेयर किए जा रहे हैं और इटली के चर्च पर बैठे इस विचित्र पक्षी का वीडियो भी उन्हीं फेक वीडियो में से एक है. यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या केले खाने से नहीं होगा कोरोना वायरस का संक्रमण? जानें क्या है इस वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई
देखें ट्वीट-
इटली में चर्च पर अजीब परिंदा जैसा जीव दिखा।
ऐसा जीव आज तक नही देखा गया।
दुनिया मे इस समय बड़ी विचित्र बातें हो रही है। pic.twitter.com/wuFb825tuS
— दिपक शर्मा वेदव्यास (@VedvyaasDeep) March 25, 2020
सोशल मीडिया पर 45 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक विचित्र सा पक्षी केट्रेडल डी ग्रेनाडा (Catedral de Granada) के ऊपर चढ़ा हुआ दिख रहा है. कुछ लोग इस वीडियो को इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि यह ईसाई धर्म पर हमला है. सोशल मीडिया पर लोग इस पक्षी को विचित्र और डरावना बता रहे हैं, लेकिन यह वीडियो फेक है. बता दें कि यह वीडियो जून 2019 का है, जिसे JJPD प्रोडक्शन द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. इस चैनल के निर्माता ऐसे वीडियो को बनाने में माहिर है और स्पेशल इफेक्ट के जरिए विचित्र दिखने वाले प्राणियों को बनाना इनकी विशेषता है. यह भी पढ़ें: Fact Check: COVID-19 कर्फ्यू के दौरान मुंबई में जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकाने खोलने के लिए तय किया गया टाइम? पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट कर बताया सच
देखें असली वीडियो-
अगर आप उनके चैनल पर दूसरे वीडियो की जांच करेंगे तो देखेंगे कि उनके पास इस तरह के कई वीडियो की भरमार है. इस चैनल को Nicaragua के दो भाइयों ने मिलकर बनाया है. उनके चैनल के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि वे विशेष प्रभाव वाले वीडियो बनाने में माहिर हैं. पैरानॉर्मल एनकाउंटर और डरावनी कहानियों के वीडियो, इसलिए यह वीडियो असली नहीं है और इस तरह का कोई भी डरावना पक्षी इटली के चर्च पर नहीं चढ़ा है.
Fact check
इटली में COVID-19 के कहर के बीच चर्च पर दिखा डरावना पक्षी
यह एक फर्जी वीडियो है