Fact Check: क्या केले खाने से नहीं होगा कोरोना वायरस का संक्रमण? जानें क्या है इस वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई
केला खाने से नहीं होगा कोरोना वायरस ? (Photo Credits: Facebook)

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में तबाही मचा कर रखी है. इसके संक्रमण के मामले विश्व भर में बढ़ते जा रहे हैं और साथ ही इससे रोज़ाना कई मौते भी हो रही हैं. दुनिया भर में कोरोना वायरस से अभी तक 3 लाख 82 हज़ार लोग संक्रमित हैं, वहीं इससे 16,568 मौतें भी हो चुकी हैं. भारत में भी इससे 9 जानें जा चुकी हैं और 400 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. इसी बीच इसकी दवाई और वैक्सीन को लेकर कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब सहित दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक वीडियो वायरल हुआ. न्यूज़ एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो में दावा किया गया है कि ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ता COVID-19 के इलाज में सक्षम केलों का पता लगा रहे हैं. हालांकि यह दावा बिल्कुल तरह गलत है.

ABC News का असली वीडियो 3.39 सेकेंड का है, जिसमें कहीं भी केलों का ज़िक्र नहीं है. वहीं 58 सेकेंड के फर्ज़ी वीडियो में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने साबित कर दिया है कि केले कोरोना वायरस से बचा सकते हैं. 15 मार्च, 2020 को यह छोटा सा वीडियो फेसबुक पर शेयर किया गया था.

यह भी पढ़ें: Fact Check: COVID-19 कर्फ्यू के दौरान मुंबई में जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकाने खोलने के लिए तय किया गया टाइम? पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट कर बताया सच

देखें, असली वीडियो...

AFP के रिपोर्ट में खुलासा हुआ है ऑस्ट्रेलिया के टीवी चैनल ABC की रिपोर्ट से इस वीडियो के साथ छेड़खानी की गई है और इसमें जिन शोधकर्ताओं का नाम लिया गया है, उन्होंने भी एजेंसी को बताया कि यह दावा झूठा है.

वायरल हुए इस वीडियो में ABC न्यूज़ का लोगो है और इसमें एंकर कह रही है- '' क्वीन्सलैंड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं को विश्वास है कि वो जल्द कोरोना वायरस का वैक्सीन खोज निकालेंगे. ''

इस नकली वीडियो में केलों और वायरस का कोलाज बनाकर बताया गया है कि ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड यूनिवर्सिटी के रिसर्च में कहा गया है कि केले में विटामिन B-6 की मात्रा होती है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता सही रहती है और कोरोना वायरस से लड़ने में मदद मिलती है. रोज़ एक केला खाने से कोरोना वायरस दूर रहता है. हालांकि ये खबरें गलत हैं क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि अभी तक कोरोना वायरस की कोई दवा नहीं है.

Fact check

Fact Check: क्या केले खाने से नहीं होगा कोरोना वायरस का संक्रमण? जानें क्या है इस वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई
Claim :

ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने पाया है कि केले कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने में मदद कर सकते हैं

Conclusion :

यह दावा गलत है, वीडियो डॉक्टर्ड है

Full of Trash
Clean