कोरोना वायरस (Coronavirus) की बढ़ती गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों को लॉकडाउन कर दिया गया है. हालांकि लॉकडाउन में भी किराना, दूध, दवाई, सब्ज़ी की दुकानें खुली रहती हैं, लेकिन फेक न्यूज़ के इस दौर में लोगों में ऐसी अफवाहें फैलाई जाती हैं, जिससे डर का माहौल और बढ़ जाता है. इसी बीच एक WhatsApp मैसेज वायरल हुआ है, जिसमें लिखा है कि मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने निर्देश जारी कर शहर में किराना, दूध, सब्ज़ी, दवाई जैसी ज़रूरी सामान की दुकानों को खोलने के समय सीमा तय की है. यानि कि ये दुकानें दिन भर न खुली रहकर कुछ तय किए गए समयों पर ही खुलेंगी.
हालांकि मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने साफ तौर पर कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है. उन्होंने कर्फ्यू के समय इन ज़रूरी सामानों की दुकानों को खोलने की कोई समय सीमा तय नहीं की है. उन्होंने इन खबरों को महज़ अफवाह बताया है. ट्विटर पर मुंबई के पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह ने लिखा- '' नमस्ते, मैं मुंबई का पुलिस कमिश्नर हूं और यह लिस्ट मेरे निर्देश पर नहीं बनाई गई है. यह सब बस अफवाह है. एमरजेंसी से जुड़ी किसी भी खबर को फॉर्वड करने से पहले उसकी सत्यता की जांच ज़रूर कर लें. #StaySafeFromRumours"
पढ़ें, मुंबई के पुलिस कमिश्नर का ट्वीट...
Namaste, I’m the Commissioner of @MumbaiPolice & this list has definitely not been made on my directions! The last thing we want to get infected with & pass on during such crisis is rumours. Pls verify every msg regarding emergency services before you forward #StaySafeFromRumours pic.twitter.com/UO4y3gY1dm
— CP Mumbai Police (@CPMumbaiPolice) March 24, 2020
बुधवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि राज्य में कोरोना वायरस के 101 पॉजिटिव केस हैं, जिसमें से पुणे से नए तीन केस और एक सतारा से आए हैं. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि 24 मार्च तक भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के 446 मामले हो गए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 37 मरीज़ अभी तक ठीक या डिस्चार्ज हो गए हैं. भारत में कोरोना वायरस से अभी तक 9 लोगों की जान जा चुकी है. केरल में अभी तक COVID-19 के 98 और महाराष्ट्र में 89 पॉजिटिव केस आए हैं.
इसके अलावा, 31 मार्च तक 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लॉकडाउन कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उड़ीसा को पूरी तरह लॉकडाउन नहीं किया गया है. यहां के कुछ जगहों को प्रतिबंध से छूट दी गई है.
Fact check
जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकाने खोलने के लिए तय किया गया टाइम
सोशल मीडिया पर किये गए दावे फेक हैं. मुंबई पुलिस कमिश्नर ने खुद इस बात का खुलासा किया है.