VIDEO: कानपुर के गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा के साथ महिला कर्मी ने की मारपीट, घटना का वीडियो वायरल, पुलिस आयुक्त से शिकायत करने पहुंची पीड़िता
Credit-(X.@VikasdhimanABP)

कानपुर,उत्तर प्रदेश: कानपुर के एक समाजकल्याण विभाग के एक अनुसूचित जाति महिला हॉस्टल से एक मारपीट का वीडियो सामने आया है. जिसमें हॉस्टल की महिला कर्मी  छात्रा को बुरी तरह से पीट रही है. इस मामलें ने अब तुल पकड़ लिया है और पीड़ित छात्रा ने पुलिस आयुक्त से मिलकर इस घटना की शिकायत की. इस घटना के बाद पुलिस इस मामलें की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक़ जब महिला कर्मचारी रूम में जाकर प्रेजेंटी ले रही थी, वो इन छात्राओं ने जवाब नहीं दिया. इसके बाद महिला कर्मचारी और छात्रा के बीच पहले तो विवाद हुआ, इसके बाद इनके बीच में जमकर मारपीट हुई. महिला कर्मी  ने छात्रा के बाल पकड़कर रखे है. इस दौरान कुछ छात्राएं बीच बचाओ की कोशिश भी करती है. ये भी पढ़े:VIDEO: कानपुर में खौलते गर्म दूध की कढ़ाई गिरी शराबी के ऊपर, हुई दर्दनाक मौत, नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए पहुंचा था दूकान

छात्रा के साथ मारपीट 

हॉस्टल में छात्राओं के साथ महिला कर्मचारी ने की मारपीट

बता दें कि कल्याणपुर क्षेत्र के इंद्रानगर में समाज कल्याण विभाग का अनुसूचित जाति महिला हॉस्टल  है. बीते बुधवार को देर रात महिला कर्मचारी गुड़िया कमरे में छात्राओं की हाजिरी लेने पहुंचीं तो छात्राओं ने जवाब नहीं दिया. जिसको लेकर बहस होने लगी. बात बढ़ने पर मारपीट हो गई.इसकी सूचना छात्राओं ने अधिकारियों को दी. मौके पर समाजकल्याण अधिकारी, उपनिदेशक समाजकल्याण, छात्रावास अधीक्षक और कल्याणपुर थाने की पुलिस पहुंची.दोनों छात्राओं को समझाकर शांत कराया गया.

पुलिस आयुक्त से शिकायत करने पहुंची छात्राएं

छात्रा ने लिखित शिकायत लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची, जहां उसने शिकायत के दौरान आरोप लगाया कि महिला द्वारा उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. आरोपी महिला ने छात्रा से गाली-गलौज की. जिसको लेकर जब छात्रा ने विरोध किया तो छात्रावास की महिलाकर्मी गुड़िया ने उसे बेरहमी से पीट दिया. पुलिस ने कहा है की वे इस मामले की जांच कर रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @VikasdhimanABP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.