13 फरवरी (सोमवार) को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी होनी तय हो गई है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रशंसकों को भारत में महिला टी20 फ्रेंचाइजी लीग मिल गई है और टूर्नामेंट की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई हैं. टीम नीलामी के बाद खिलाड़ियों की नीलामी का समय आ गया है. महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में खिलाड़ीयों का ऑक्शन एक मेगा ऑक्शन होगा. नीलामी में 13 फरवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में कुल 409 क्रिकेटरों की बोली लगेगी. बीसीसीआई ने नीलामी के लिए पंजीकृत कुल 1525 खिलाड़ियों की छंटनी के बाद 409 खिलाड़ी कर दी गई है. जिसकी बोली लगेगी. यह भी पढ़ें: महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन के लिए 1525 खिलाड़ियों ने की थी रेसिस्टर, जानें छंटनी के बाद कितने खिलाड़ियों की लगेगी बोली
बीसीसीआई ने बताया कि महिला प्रीमियर लीग का उद्घाटन संस्करण 4 से 26 मार्च 2023 तक मुंबई में खेला जाना तय हुआ है. इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं जिनमें से 8 सहयोगी देशों के खिलाड़ी हैं. कुल कैप्ड खिलाड़ी 202, अनकैप्ड खिलाड़ी 199 और 8 सहयोगी देशों से हैं. पांच टीमों के पास अधिकतम 90 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.
यहां जानें WPL 2023 नीलामी कब, कहां और कैसे देखें सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन
13 फरवरी (सोमवार) को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का नीलामी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होने वाली है. भारत में Viacom18 के पास इसका मीडिया अधिकार है, जो टीवी सेट पर अपने चैनल स्पोर्ट्स 18/HD चैनल पर सीधा प्रसारण करेगा. इसका लाइव स्ट्रीमिंग WPL नीलामी को ऑनलाइन देखने के लिए फैंस JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में देख सकते हैं.
ट्वीट देखें:
The best players of the world will go under the ? for a chance to be a part of the first edition of #WPL ?
Watch the #WPLAuction -
?️ - Feb 13
⏰- 1:30 PM
?- LIVE on #JioCinema & #Sports18 ?#WPL #WomensCricket #WomensPremierLeague #WPLonJioCinema #AuctionFever pic.twitter.com/T8lt6JAQ2I
— JioCinema (@JioCinema) February 10, 2023