West Indies National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, 1st ODI Match 2024 Key Players To Watch: वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला आज यानी 8 दिसंबर को भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेल जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट किट्स (St Kitts) के वार्नर पार्क, बैसेटेरे (Warner Park, Basseterre) में शाम सात बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज में वेस्टइंडीज की कमान शाई होप (Shai Hope) के हाथों में हैं. जबकि, बांग्लादेश की अगुवाई मेहदी हसन मेराज़ (Mehidy Hasan Miraz) कर रहे हैं. WI vs BAN, 1st ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: सेंट किट्स में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या बांग्लादेश के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले यहां जानें वार्नर पार्क की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
यह मैच खासतौर पर बांगलादेश के लिए काफी अहम है, जो अगले महीने होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी तैयारियों में जुटे हैं. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम के पास घरेलू मैदान का फायदा है. वेस्टइंडीज इस सीरीज में बांगलादेश को हराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 2-1 से जीत हासिल की. अब वेस्टइंडीज की निगाहें बांगलादेश के खिलाफ वनडे सीरीज पर हैं. कप्तान शाई होप के नेतृत्व में वेस्ट इंडीज की टीम अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से बांगलादेश को कड़ी चुनौती देने को तैयार है.
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी में ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, और कीसी कार्टी जैसे खिलाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, जबकि शेरफेन रदरफोर्ड और शिम्रोन हेटमायर भी बड़े शॉट्स के लिए मशहूर हैं. गेंदबाजी में अल्ज़ारी जोसेफ और गुडाकेश मोटी तेज गेंदबाजी में सफलता दिला सकते हैं, वहीं रोस्टन चेज स्पिन विभाग में अच्छे विकल्प हैं.
हाल ही में बांगलादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2-1 से सीरीज हार कर आ रहीं हैं. अब वेस्ट इंडीज के खिलाफ बांगलादेश अपनी मजबूत वापसी करने के लिए तैयार हैं. कप्तान मेंहदी हसन मिराज ने पिछली कुछ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. मुस्तफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम जैसे गेंदबाजों के पास अनुभव है. बल्लेबाजी में महमुदुल्लाह और तौहिद ह्रिदॉय से काफी उम्मीदें होंगी. इसके अलावा, जाकर अली विकेटकीपर के रूप में भी महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (WI vs BAN Head To Head)
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 44 वनडे मुकाबला खेला गया है.इस दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई हैं. दोनों टीमों ने 21-21 वनडे मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, दो मैच का कोई परिणाम नहीं निकला हैं.
इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
कीसी कार्टी: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज कीसी कार्टी ने पिछले 10 मैचों में 64.14 की औसत और 86.01 की स्ट्राइक रेट के साथ 449 रन बनाए हैं. कीसी कार्टी का धैर्य और रन बनाने की क्षमता टीम के लिए एक मजबूत आधार रही है.
शेर्फेन रदरफोर्ड: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शेर्फेन रदरफोर्ड ने पिछले 7 मैचों में 87 की औसत और 111.06 की शानदार स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं. शेर्फेन रदरफोर्ड की आक्रामक बल्लेबाजी टीम की रन गति को तेज़ रखने में सहायक रही है.
अल्जारी जोसेफ: वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने 8 मैचों में 6.63 की इकॉनमी और 23.64 की स्ट्राइक रेट के साथ 14 विकेट चटकाए हैं. अल्जारी जोसेफ की तेज़ और सटीक गेंदबाजी टीम के लिए अहम रही है.
सौम्य सरकार: बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज सौम्य सरकार ने 9 मैचों में 48 की औसत और 92.56 की स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए हैं. सौम्य सरकार की निरंतरता और आक्रामकता बांग्लादेश के मध्यक्रम को मजबूती देती है.
मेंहदी हसन मीराज: बांग्लादेश कप्तान मेंहदी हसन मीराज ने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मेंहदी हसन मीराज ने पिछले 10 मैचों में 32.71 की औसत और 69.81 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 229 रन बनाए हैं.
तस्किन अहमद: बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज तस्किन अहमद ने पिछले छह मुकाबलों में 5.35 की इकॉनमी और 23.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 14 विकेट हासिल किए हैं. तस्किन अहमद का सटीक और आक्रामक गेंदबाजी बांग्लादेश के लिए सफलता का एक बड़ा कारण रहा है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान) (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शिम्रोन हेटमायर, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, मैथ्यू फोर्ड, गुडाकेश मोटी, अल्ज़ारी जोसेफ.
बांग्लादेश: तंजिद हसन, सोउम्या सरकार, जाकिर हसन, मेंहदी हसन मिराज (कप्तान), तौहिद ह्रिदॉय, महमुदुल्लाह, जाकर अली (विकेटकीपर), नासुम अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, नाहिद राणा.