Thank You Gabbar: शिखर धवन का नाम कैसे पड़ा पड़ा 'गब्बर'? किसने दिया यह निकनेम; यहां जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी
शिखर धवन (Photo Credits: Twitter)

Shikhar Dhawan Retirement: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आज यानी 24 अगस्त 2024 को इंटरनेशनल (International) और डोमेस्टिक क्रिकेट (Domestic Cricket) को अलविदा कह दिया है. आज शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडिया साझा किया और अपने संन्यास के बारे में जानकारी दी. 'गब्बर' के नाम से मशहूर शिखर धवन ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के खिलाफ़ खेला था. अपने संन्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा की जैसा कि मैं अपनी क्रिकेट यात्रा के इस अध्याय को बंद कर रहा हूँ, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूँ. प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद. इस खबर से हैरान प्रशंसकों ने धवन की उपलब्धियों को सलाम किया और उन्हें 'हैप्पी रिटायरमेंट' की शुभकामनाएँ दीं. नीचे आप देख सकतें हैं.

शिखर धवन भारत के सबसे शानदार सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे. शिखर धवन ने अपने करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं, जिसे क्रिकेट फैंस कभी भूला नहीं सकते हैं. 42 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने वाले धवन अब अपनी लाइफ की नई पारी की शुरुआत करेंगे. Mr ICC Shikhar Dhawan: शिखर धवन को क्यों कहा जाता है 'Mr ICC'? जानें इस खिताब के पीछे की चौंकाने वाली वजह

शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. ऐसे में शिखर धवन अब आईपीएल खेलेंगे या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा. लंबे समय से शिखर धवन टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. किसी भी फॉरमेट में शिखर धवन की वापसी की उम्मीद नहीं लग रहा था. ऐसे में शिखर धवन ने आज बड़ा फैसला लेते हुए संन्यास का एलान कर दिया. पर क्या आपको पता हैं कि शिखर धवन का नाम गब्बर कैसे पड़ा? चलिए आज इस राज से पर्दा उठाएंगे और इसके पीछे की असली वजह भी बताएंगे.

शिखर धवन का नाम कैसे पड़ा गब्बर?

बता दें कि एक इंटरव्यू में खुद शिखर धवन ने खुलासा किया था कि आखिर उन्हें क्यों 'गब्बर' कहा जाता है. एक इंटरव्यू में शिखर धवन ने बताया कि मैं रणजी मैच खेल रहा था और सिली प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहा था. जब दूसरी टीम के बीच एक अच्छी पार्टनरशिप हुई तो सभी खिलाड़ी निराश होने लगे थे. ऐसे में मैं चिल्लाया, 'बहुत याराना है सुअर के बच्चों' और मेरे इतना बोलते ही हर कोई जोर-जोर से हंसने लगा था. हमारे कोच (विजय दहिया) ने वहीं से मेरा नाम गब्बर रख दिया. तब से यह नाम इतना मशहूर हो गया कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक अब मुझे गब्बर ही बुलाते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उन्‍हें गब्‍बर नाम से ही जाना गया हैं. इसके अलावा शिखर धवन के कई और निकनेम भी हैं. इनमें शिकी भाई, मिस्‍टर आईसीसी, जट जी शामिल हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में 'गब्बर' के प्रदर्शन पर एक नजर

इंटरनेशनल क्रिकेट में शिखर धवन ने 34 टेस्‍ट की 58 पारियों में 2315 रन बनाए हैं. इस दौरान शिखर धवन की औसत 40.61 की और स्‍ट्राइक रेट 66.94 की रही. टेस्‍ट क्रिकेट में शिखर धवन ने 5 अर्धशतक और 7 शतक लगाए हैं. इसके अलावा शिखर धवन ने 167 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. 164 पारियों में शिखर धवन ने 44.11 की औसत और 91.35 की स्‍ट्राइक रेट से 6793 रन बनाए हैं.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शिखर धवन के नाम 39 अर्धशतक और 17 शतक दर्ज हैं. वनडे में उनका हाईएस्ट स्‍कोर 143 रन है. 'गब्बर' ने अपने करियर के 68 टी20 इंटरनेशनल मैच मुकाबले खेले हैं. इसकी 66 पारियों में 126.36 की स्‍ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए हैं. टी20 इंटनेशनल में शिखर धवन के नाम 11 अर्धशतक दर्ज हैं. टी20 इंटनेशनल में 'गब्बर' का हाईएस्ट स्‍कोर 92 रन है.