
Afghanistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team, ICC Champions Trophy 2025 3rd Match Scorecard: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला आज यानी 21 फरवरी को अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. यह ग्रुप बी का पहला मुकाबला था. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कराची (Karachi) के नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में खेला गया. दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला मैच था. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में ने जीत के साथ आगाज किया हैं. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की अगुवाई हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) कर रहे हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की कमान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के कंधों पर हैं. AFG vs SA, Champions Trophy 2025 3rd Match Scorecard: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को दिया 316 रनों का टारगेट, रयान रिकेल्टन ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड
यहां देखें AFG बनाम SA मैच का स्कोरकार्ड:
🚨 MATCH RESULT 🚨
🇿🇦 Rabada picks up 3 wickets as South Africa bowls out Afghanistan for 208 runs 💪.
A fantastic all-round performance in the first match of Group B by the Proteas 🏏🔥. #WozaNawe #BePartOfIt #ChampionsTrophy #AFGvSA pic.twitter.com/qWa7BG9Y2b
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 21, 2025
इस बीच आज के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 28 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद रयान रिकेल्टन और टेम्बा बावुमा ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 150 के पार ले गए.
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 315 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने सबसे ज्यादा 103 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान रयान रिकेल्टन ने 106 गेंदों पर सात चौका और एक छक्का लगाया. रयान रिकेल्टन के अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा ने 58 रन बनाए.
दूसरी तरफ, अफगानिस्तान को स्टार आलराउंडर मोहम्मद नबी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद नबी के अलावा फजलहक फारूकी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई और नूर अहमद ने एक-एक विकेट चटकाए. अफगानिस्तान को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 316 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 50 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. अफगानिस्तान की पूरी टीम 43.3 ओवर में महज 208 रन बनाकर सिमट गई. अफगानिस्तान की तरफ से रहमत शाह ने सबसे ज्यादा 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान रहमत शाह ने 92 गेंदों पर नौ चौका और एक छक्का लगाया. रहमत शाह के अलावा अज़मतुल्लाह उमरज़ई और राशिद खान ने 18-18 रन बनाए.
वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम को स्टार तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से दिग्गज तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. कगिसो रबाडा के अलावा लुंगी एनगिडी और वियान मूल्डर ने दो-दो विकेट लिए.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी: 315/6, 50 ओवर (रयान रिकेल्टन 103 रन, टोनी डी ज़ोरज़ी 11 रन, टेम्बा बावुमा 58 रन, रासी वान डेर डुसेन 52 रन, एडेन मार्कराम नाबाद 52 रन, डेविड मिलर 14 रन, मार्को जानसन 0 रन और वियान मुल्डर नाबाद 12 रन.)
अफगानिस्तान की गेंदबाजी: (फजलहक फारूकी 1 विकेट, अज़मतुल्लाह उमरज़ई 1 विकेट, मोहम्मद नबी 2 विकेट और नूर अहमद 1 विकेट).
दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी: 208/10, 43.3 ओवर (रहमानुल्लाह गुरबाज 10 रन, इब्राहिम जादरान 17 रन, सेदिकुल्लाह अटल 16 रन, रहमत शाह 90 रन, हशमतुल्लाह शाहिदी 0 रन, अजमतुल्लाह उमरजई 18 रन, गुलबदीन नायब 13 रन, मोहम्मद नबी 8 रन, राशिद खान 18 रन, नूर अहमद 9 रन और फजलहक फारूकी नाबाद 0 रन.)
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी: (लुंगी एनगिडी 2 विकेट, कगिसो रबाडा 3 विकेट, मार्को जानसन 1 विकेट, वियान मूल्डर 2 विकेट, केशव महाराज 1 विकेट).