VIDEO: मजदूरी के पैसे नहीं मिलने से गुस्से में महिला निर्माणाधीन पानी टंकी पर चढ़ी, काफी देर तक चला ड्रामा, उत्तर प्रदेश के एटा का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@News1IndiaTweet)

एटा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में किसी भी समस्या को लेकर व्यक्ति परेशान हो जाता है तो वह सीधे पोल पर या फिर पानी की टंकी पर चढ़ जाता है. आएं दिन ऐसे वीडियो सामने आ रहे है. अब एटा से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. पति के मजदूरी के बकाया पैसे नहीं मिलने की वजह से गुस्साई महिला निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़ गई.

इस दौरान काफी देर तक महिला पानी की टंकी पर चढ़ी रही. ये घटना मानिकपुर गांव की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक़ महिला का नाम रेखा है और वह अपने पति रामरतन के साथ कुदनपुर गांव में रहती है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: पति के साथ विवाद के बाद गुस्से में पत्नी इलेक्ट्रिक के पोल पर चढ़ी, पुलिस ने जान पर खेलकर उतारा नीचे, प्रयागराज जिले का वीडियो आया सामने

महिला पानी की टंकी पर चढ़ी

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक़ महिला अपने पति के साथ मजदूरी का काम करती है. काफी दिनों से पैसे नहीं मिलने के कारण महिला मानिकपुर गांव की निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़ गई. महिला के टंकी पर चढ़ने के कारण गांव के लोग जमा हो गए और इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. आखिरकार काफी मशक्कत के बाद एक घंटे के बाद महिला को पुलिस ने समझाकर नीचे उतारा. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इसमें हस्तक्षेप करते हुए ठेकेदार से महिला को पैसे दिलवाएं. इसके बाद महिला वापस लौट गई.

पहले भी सामने आई है ऐसी घटनाएं

ये कोई पहला मामला नहीं  है कि अपनी मांगों को लेकर पीड़ित पानी की टंकी या फिर इलेक्ट्रिक के पोल पर चढ़े हो, इससे पहले या कहे आएं दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही है. गनीमत है की इस घटना में महिला ने कोई गलत कदम नहीं उठाया.