
Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पुलिस जांच में पता चला है कि मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या से पहले चाकू से वार करने की रिहर्सल की थी. इतना ही नहीं, उसने दो चाकू 800 रुपये में खरीदे थे और जब उसे अपने हथियार चलाने के स्किल्स पर संदेह हुआ, तो उसने एक रेजर भी खरीदा, जिसका इस्तेमाल बाद में सौरभ का सिर धड़ से अलग करने के लिए किया गया.
हत्या की रात क्या हुआ था?
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि 4 मार्च की रात मुस्कान ने अपने पति को पहले नींद की गोलियां खिलाईं, ताकि वह विरोध न कर सके. इसके बाद उसने तीन बार चाकू से वार किया. जब सौरभ की हालत गंभीर हो गई, तो मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर उसका गला रेजर से काट दिया.
हत्या के बाद दोनों ने सौरभ के शव के 15 टुकड़े किए और उन्हें एक ड्रम में डालकर गीले सीमेंट से भर दिया ताकि किसी को शक न हो.
'पहले दिल पर वार, फिर काटी गर्दन और अंत में हथेलियां', सौरभ हत्याकांड पर बोले मेरठ सीएमओ.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले क्रूरता के राज
18 मार्च को सौरभ का शव मिलने के बाद, जब पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया, तो रिपोर्ट में हत्या की नृशंसता देखकर डॉक्टर भी सिहर उठे. सौरभ का सिर धड़ से अलग किया गया था. दोनों हाथ कलाई से काट दिए गए थे. पैरों को पीछे की ओर मोड़ने की कोशिश की गई थी, ताकि शव को ड्रम में फिट किया जा सके. सौरभ को दिल में तीन बार तेज धारदार हथियार से वार किया गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, अत्यधिक रक्तस्राव और सदमे की वजह से सौरभ की मौत हुई.
हत्या के बाद हिमाचल में मौज-मस्ती करने गए थे मुस्कान और साहिल
हत्या को अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल ने मेरठ से भागने की योजना बनाई. 10 मार्च को दोनों हिमाचल प्रदेश के कसोल पहुंचे और वहां एक होटल में पति-पत्नी बनकर रुके. पुलिस के अनुसार, दोनों ने इस दौरान जमकर मस्ती की, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनकी यह साजिश ज्यादा दिन तक छिपी नहीं रहेगी.
14 दिन की न्यायिक हिरासत में बंद हैं दोनों आरोपी
पुलिस को जब 18 मार्च को सौरभ की हत्या की सूचना मिली, तो तुरंत जांच शुरू हुई. जल्द ही मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया और 19 मार्च को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
सूत्रों के अनुसार, मुस्कान और साहिल जेल में बेहद परेशान हैं. दोनों ठीक से सो नहीं पा रहे हैं. खाने-पीने से भी इनकार कर रहे हैं. इन्होंने एक ही बैरक में रहने की मांग की, लेकिन जेल प्रशासन ने इसे नामंजूर कर दिया.
सौरभ और मुस्कान की शादी, प्यार या धोखा?
सौरभ राजपूत और मुस्कान रस्तोगी की शादी 2016 में हुई थी. अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि इन दोनों ने लव मैरिज की थी. इस शादी से उनका 6 साल का एक बच्चा भी है. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं. पुलिस को शक है कि साहिल के साथ संबंधों के चलते मुस्कान ने इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया.