
Saurabh Rajput-Like Murder Case: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो मेरठ के चर्चित 'सौरभ राजपूत मर्डर केस' की याद दिला देता है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. वारदात इतनी चालाकी से रची गई थी कि पुलिस भी शुरू में भ्रमित हो गई. पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी महिला ने अपने पति की चाय में चूहे मारने की दवा मिलाई थी. जहर के असर से पति बेहोश हो गया. इसके बाद महिला ने अपने प्रेमी को घर बुलाया और दोनों ने मिलकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उन्होंने शव को पंखे से लटका दिया.
हत्या के बाद महिला ने घर में जोर-जोर से चीखना-चिल्लाना शुरू किया ताकि आस-पड़ोस के लोग जुट जाएं और मामला आत्महत्या जैसा लगे. पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर अंदर घुसना पड़ा. वहां शव पंखे से लटका हुआ मिला और महिला शव से लिपटकर रोती नजर आई.
पोस्टमार्टम ने खोल दी हत्या की परतें
शुरुआत में पुलिस को मामला आत्महत्या का ही लगा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई उजागर कर दी. रिपोर्ट में साफ तौर पर बताया गया कि मृतक की मौत ज़हर और गला दबाने की वजह से हुई थी, फांसी से नहीं. इसके बाद पुलिस ने हत्या की जांच शुरू की और जब महिला से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने सच उगल दिया.
प्रेम में अंधी पत्नी ने रची खौफनाक साजिश
पूछताछ में महिला ने बताया कि वह किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम करती थी और अपने पति को रास्ते से हटाना चाहती थी. उसने पहले ज़हर दिया और फिर प्रेमी की मदद से हत्या कर दी. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.