मेरठ में मर्डर की खौफनाक साजिश! BF संग मिलकर पत्नी ने गला दबाकर की पति की हत्या, सांप के काटने का रचा ड्रामा

Meerut Amit Murder Case: मेरठ के बहसूमा क्षेत्र (Bahsuma) के अकबरपुर सादात (Akbarpur Sadat) गांव से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जो किसी क्राइम थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी लगती है. पहले सबको लगा कि युवक की मौत सांप के डसने (Death By Snake Bite) से हुई है, लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post-Mortem Report) आई, तो सच ऐसा निकला जिसने सबके होश उड़ा दिए.

चारपाई पर पड़ी लाश और नीचे दबा था सांप

अकबरपुर सादात गांव के रहने वाले अमित (Amit) की लाश दो दिन पहले उसके घर में चारपाई पर मिली थी. चौंकाने वाली बात ये थी कि लाश के नीचे एक सांप भी मरा पड़ा मिला था. गांव में चर्चा शुरू हो गई कि शायद अमित को सांप ने काट लिया और उसकी मौत हो गई. परिजनों को शक था, इसलिए उन्होंने पुलिस से जांच और पोस्टमार्टम की मांग की.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली हत्या की परतें 

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि अमित की मौत गला दबाने और दम घुटने से हुई है. यानी ये महज एक हादसा नहीं, बल्कि पूरी तरह प्लान की गई हत्या थी.

प्रेम कहानी में बदली खून की दास्तां 

जैसे-जैसे पुलिस ने जांच की, कहानी ने एक और चौंकाने वाला मोड़ लिया. पता चला कि अमित की पत्नी रविता (Ravita) के गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध (Illicit Relation) थे. दोनों (BF और GF) को अमित रास्ते का कांटा लग रहा था. ऐसे में उन्होंने मिलकर अमित को मौत के घाट उतारने की साजिश रच डाली.

कत्ल के बाद फिल्मी तर्ज पर रचा गया ‘सांप’ का ड्रामा

अमित की हत्या करने के बाद, आरोपियों ने एक जिंदा सांप लाकर लाश के नीचे रख दिया, ताकि मामला सर्पदंश से हुई मौत जैसा लगे. यहां तक कि सांप ने गुस्से में लाश को कई बार काटा भी. लेकिन मेडिकल रिपोर्ट ने सच का पर्दाफाश कर दिया.

पूछताछ में जुटी पुलिस 

फिलहाल पुलिस ने रविता और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है. साथ ही गांव के दो और युवकों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल था.

मुस्कान-साहिल जैसा ही मामला?

यह मामला कहीं न कहीं कुछ दिन पहले चर्चित मुस्कान-साहिल और सौरभ हत्याकांड की याद दिलाता है, जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी. रविता की बेरहमी और उसका ठंडे दिमाग से रचा गया प्लान उसी पैटर्न को दोहराता दिख रहा है.

इश्क की आग जब हवस और नफरत में बदलती है, तो रिश्ते सिर्फ टूटते नहीं, खून से रंग जाते हैं. अमित का केस इसी का एक भयावह उदाहरण है. पुलिस अब सच की परतों को खंगाल रही है और जल्द ही इस पूरे अपराध का सच सामने आ जाएगा.