VIDEO: रिश्वत मांगने पर परेशान किसान ने SDM के पैर छूकर लगाई न्याय की गुहार, रोते हुए बोला.. लेखपाल मांग रहा है पैसे, मेरठ में बाबूगीरी से परेशान नागरिक
The farmer touched the feet of the SDM (Credit-@DainikNewsVirus)

Meerut News: सरकारी ऑफिस (Government Office) में लोगों के काम बड़ी मुश्किल से होते है. यहां के बाबू आम नागरिकों को इस तरह परेशान करते है की वह ऐसा कुछ करने को मजबूर हो जाते है की उनका आत्मसम्मान को भी ठेस पहुंचती है. ऐसा ही एक मामला मेरठ (Meerut) के एसडीएम (SDM) सदर कोर्ट के बाहर दिखाई दिया. इस किसान इतना ज्यादा परेशान हो गया है की उसने महिला एसडीएम के पैर छु लिए और उनसे न्याय की भीख मांगने लगा. इस दौरान एसडीएम ने किसान को ऐसा करने से रोका और उन्हें बैठने के लिए कहा. किसान इस दौरान काफी रोता रहा. मौके पर काफी भीड़ जमा थी.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Video) को सोशल मीडिया X पर @DainikNewsVirus नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Meerut Shocker: मेरठ के कमिश्नर ऑफिस में युवक ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान, VIDEO आया सामने

एसडीएम के मजबूर किसान ने छुएं पैर

लोगों के सामने किसान हुआ मजबूर

किसान (Farmer) राजीव ने एसडीएम सदर डॉ. दीक्षा जोशी के उनका पैर छु लिए.किसान राजीव का कहना था कि लगातार अन्याय झेलते-झेलते वह मानसिक रूप से टूट गया है. जमीन से जुड़े मामले में हो रही देरी और कथित रिश्वतखोरी के आरोपों से परेशान होकर वह एसडीएम कोर्ट के बाहर धराशायी हो गया. रोते हुए उसने कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगा. उसकी बातें सुनकर मौके पर मौजूद लोग भी हैरान रह गए.राजीव ने आरोप लगाया कि लेखपाल (Accountant) सुरेंद्र कुमार ने जमीन विवाद की रिपोर्ट अपने हिसाब से बदलने के बदले उससे 10,000 रूपए की रिश्वत (Bribe)मांगी थी. किसान का कहना है कि उसने इस बारे में अधिकारियों को शिकायत भी की थी, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे उसकी नाराज़गी और निराशा और बढ़ गई.बताया जा रहा है कि राजीव के पिता रविंद्र सिंह और एक अन्य व्यक्ति सत्येंद्र सिंह के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. मामला इस समय एसडीएम सदर की अदालत में लंबित है.किसान का आरोप है कि गलत रिपोर्ट और भ्रष्टाचार के कारण उसे नुकसान होने की आशंका है.

एसडीएम ने दिलाया निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा

हंगामा बढ़ता देख एसडीएम डॉ. दीक्षा जोशी ने किसान को शांत कराया और आश्वासन दिया कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि किसान के आरोप गंभीर हैं और कानून के अनुसार जरूरी कार्रवाई की जाएगी.