
Royal Challengers Bengaluru Women (WPL) vs Mumbai Indians Women (WPL), WPL 2025 7th Match Live Toss & Scorecard: महिला प्रीमियर लीग 2025 (Women's Premier League 2025) का आगाज 14 फरवरी से शुरू हो गया हैं. इस लीग में रोजाना फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस लीग में पांच टीमों ने हिस्सा लिया हैं. टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला बनाम मुंबई इंडियंस महिला के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस बार भी मुंबई इंडियंस की अगुवाई हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कर रहीं हैं. जबकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के कंधों पर हैं. इस बीच मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. दोनों टीमें इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं.
आरसीबी/मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी/बल्लेबाजी करने का किया फैसला:
It's a big one in Bengaluru - MI win the toss and will bowl first
LIVE: https://t.co/PxmNJRL6EO | #RCBvMI | #WPL2025 pic.twitter.com/pmEKTCTLqy
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 21, 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
RCB (Playing XI): Smriti Mandhana (c), Danielle Wyatt-Hodge 🏴, Ellyse Perry 🇦🇺, Richa Ghosh (wk), Raghvi Bist, Kanika Ahuja, Georgia Wareham 🇦🇺, Kim Garth 🇦🇺, Ekta Bisht, Joshitha VJ, Renuka Singh#WPL2025 #RCBvMI #RCB
— Circle of Cricket (@circleofcricket) February 21, 2025
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ, एकता बिष्ट, जोशिता वीजे, रेणुका सिंह ठाकुर.
MI (Playing XI): Hayley Matthews 🇧🇧, Yastika Bhatia (wk), Nat Sciver-Brunt 🏴, Harmanpreet Kaur (c), Amelia Kerr 🇳🇿, Sajeevan Sajana, G Kamalini, Amanjot Kaur, Sanskriti Gupta, Shabnim Ismail 🇿🇦, Parunika Sisodia#WPL2025 #RCBvMI #MumbaiIndians
— Circle of Cricket (@circleofcricket) February 21, 2025
मुंबई इंडियंस: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, सजीवन सजना, जी कमलिनी, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, परुनिका सिसौदिया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला बनाम मुंबई इंडियंस महिला मैच का लाइव स्कोरकार्ड: