India Beat Pakistan, 19th Match: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) के बीच आज 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का 19वां मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क (New York) के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रन से हरा दिया हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में छठवीं बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया हैं.
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की पूरी टीम 19 ओवर में महज 119 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 42 रनों की धमाकेदार पारी खेली. IND Beat PAK, 19th Match Live Score Update: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया, जसप्रीत बुमराह ने मचाया कोहराम
पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 113 रन ही बना सकीं. पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
टीम इंडिया की जीत की सबसे बड़ी वजह
मिडल आर्डर में शानदार बल्लेबाजी
न्यूयार्क में टीम इंडिया को शुरुआत में विराट कोहली के रुप में पहला बड़ा झटका लग गया था. विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी कुछ खास नहीं किया और महज 13 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी के शिकार हुए. इसके बाद टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला और महत्वपूर्ण 39 रनों की साझेदारी की.
ऋषभ पंत की शानदार पारी
बता दें कि टीम इंडिया का दो विकेट गिराने के बाद ऋषभ पंत ने पारी को संभाला. ऋषभ पंत ने पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को शुरु से ही आक्रामक होकर खेले और जमकर रन बटोरे. ऋषभ पंत ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान छह चौके लगाए.
गेंदबाजों का गदर मचाना
भारतीय गेंदबाजों ने पूरे मैच के दौरान शानदार गेंदबाजी की. टीम के लिए हाईवोल्टेज मुकाबले में जहां टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अक्षर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की. टीम इंडिया को गेंदबाजों ने मैच में वापसी कराई.