ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इन बल्लेबाजों ने खेली हैं सबसे बड़ी पारी, यहां देखें पूरी लिस्ट
क्विंटन डी कॉक और एडेन मार्कराम (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) की दो टीमों के सात-सात और आठ टीमों ने छह-छह मुकाबले खेल लिए हैं. फिलहाल टीम इंडिया (Team India) पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है. पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो इससे सेमीफाइनल की स्थिति लगभग साफ नजर आ रही है. टीम इंडिया के पास सबसे ज्यादा पॉइंट्स हैं और उसका सेमीफाइनल में जाना लगभग तय है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है.

टीम इंडिया के साथ-साथ दो और भी टीमें भी सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौनसी होगी, इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. NZ vs SA, World Cup 2023 Live Score Update: रोमांचक मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर रही हैं दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

इस वनडे वर्ल्ड कप में टीमें कई नए रिकॉर्ड बना रही हैं. वर्ल्ड कप में सभी टीमें चौके और छक्कों की बारिश कर रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है. वनडे वर्ल्ड कप में कई स्टार खिलाड़ी ने बहुत ही धमाकेदार खेल दिखाया है.

इन बल्लेबाजों ने खेली हैं सबसे बड़ी पारी

क्विंटन डी कॉक: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड क्विंटन डी कॉक ने खेली है. इस वर्ल्ड कप में क्विंटन डी कॉक ने 174 रनों की पारी खेली है.

डेविड वॉर्नर: इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के घातक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में डेविड वॉर्नर का भी नाम दर्ज हैं. डेविड वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप में 163 रनों की पारी खेली है.

डेवोन कॉन्वे: न्यूजीलैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में डेवोन कॉन्वे घातक अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में डेवोन कॉन्वे ने 140 रनों की पारी खेली है.

डेविड मलान: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड मलान चौथे नंबर पर हैं. इंग्लैंड की टीम भले ही इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हैं लेकिन डेविड मलान का बल्ला जमकर आग उगला हैं. डेविड मलान ने इस वर्ल्ड कप में 131 रनों की पारी खेली है.

मोहम्मद रिजवान: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में पाकिस्तान के घातक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पांचवें नंबर पर हैं. इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद रिजवान ने 131 रन बनाए थे. इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद रिजवान का बल्ला शानदार प्रदर्शन कर रहा हैं.