2023 वर्ल्ड कप में आज 32 मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. सेमीफाइनल के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम है. लगातार दो मैच गवां चुकी न्यूजीलैंड की टीम अगर यह मुकाबला हारती है तो फिर सेमीफाइनल में जाने की उसकी उम्मीदों को करारा झटका लग सकता हैं. वहीं पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड की हार से काफी खुश होगी. शुरुआती चार मैच जीतने वाली न्यूजीलैंड पहले टीम इंडिया और फिर ऑस्ट्रेलिया से हारी. प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम 6 मैचों में 8 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. अगर न्यूजीलैंड की टीम आज साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुकिन हो जाएगा. वहीं न्यूजीलैंड का रास्ता काफी आसान हो जाएगा. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 6 मैचों में पांच जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. इस बीच न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. आज के रोमांचक मुकाबले में इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ दोनों टीमें मैदान में उतर रही हैं.
प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट.
Bowling first in Pune after a toss win for Tom Latham. One change from the last match with Tim Southee in for Lockie Ferguson who was ruled out with an achilles injury. Follow play LIVE in NZ with @skysportnz. LIVE scoring | https://t.co/NMgy7eeaA0 #CWC23 pic.twitter.com/7B3iIFj9NB
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 1, 2023
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज और कगिसो रबाडा.
🪙 𝑻𝑶𝑺𝑺
🇳🇿New Zealand have won the toss & have opted to field 🏏#NZvSA #CWC23 #BePartOfIt pic.twitter.com/jPRpzKCVCZ
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 1, 2023