Hong Kong National Cricket Team vs Kuwait National Cricket Team 2nd T20 2025 Scorecard: हांगकांग टी20आई चतुष्कोणीय श्रृंखला 2025 का दूसरा टी20 आज हांगकांग राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और कुवैट राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच मोंग कोक के मिशन रोड ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में कुवैत ने 4 विकेट से हांगकांग को हरा दिया. इस जीत के साथ ही कुवैत ने सीरीज में 2 अंक हासिल किए. कुवैत की ओर से इस मैच में कप्तान मोहम्मद असलम ने शानदार पारी खेली। मोहम्मद असलम ने 29 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जिसमें 5 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा रविजा संदारुवान ने 49 रन और मीत भावसार ने 45 रन का योगदान दिया.
हांगकांग बनाम कुवैट मैच का स्कोरकार्ड
मैच की बात करें तो कुवैत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग ने पांच विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए. हांगकांग की ओर से सलामी बल्लेबाज अंशी रथ ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. जिसमें 158.33 की स्ट्राइक रेट 7 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा बाबर हयात 40 रन और कल्हण चल्लू ने 28 रन का योगदान दिया. वहीं कुवैत की ओर से मोहम्मद शफीक ने दो विकेट चटकाए. जबकि यासीन पटेल और निमिश लतीफ़ को 1-1 विकेट मिला.
176 रन का पीछा करने उत्तरी कुवैत ने 19 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. कुवैत की ओर से क्लिंटो एंटो और रविजा संदारुवान ने मिली-जुली से शुरुआत दिलाई. लेकिन क्लिंटो एंटो 16 रन पर आउट हो गए. फिर हांगकांग ने ज्यादा देर नहीं लेते हुए उस्मान पटेल को 4 रन पर आउट कर दिया. लेकिन रविजा संदारुवान ने एक ओर से स्कोरबोर्ड को चलाया और 49 रनों की पारी खेली. फिर बीच के ओवर में मीट भावसार ने 45 रन और रविजा संदारुवान ने 55 रन बनाकर जीत दिलाई. वहीं हांगकांग की ओर से यासिम मुर्तजा ने सबसे ज्यादा 3 विक्की चटकाए. जबकि ऐज़ाज़ ख़ान को एक विकेट मिला.













QuickLY