West Indies Women National Cricket Team vs Scotland Women National Cricket Team 2nd Match 2025 Scorecard: आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का दूसरा मैच आज वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और स्कॉटलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच लाहौर के लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड स्टेडियम में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज महिला टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड महिला टीम 45 ओवर में 244 रन पर सिमट गई. स्कॉटलैंड की ओर से विकेटकीपर सारा ब्राइस ने सबसे ज्यादारन बनाई. वहीं मेगन मैककॉल ने 45 रन, एब्बी ऐटकेन ड्रमंड 21 रन और डार्सी कार्टर ने 25 रन का योगदान दी.
इसके अलावा वेस्टइंडीज महिला टीम की ओर से हेले मैथ्यूज़ ने फिर एक बार शानदार गेंदबाजी की. हेले मैथ्यूज़ ने 10 ओवर में 56 रन देकर 4 विकेट चटकाई. जबकि आलियाह एलीने और करिश्मा रामहरैक को दो-दो विकेट मिला. स्कॉटलैंड की शुरुआत मिलीजुली सी रही. लेकिन बीच के ओवर में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाने में कामयाब रही. जिससे वह स्कॉटलैंड 250 के अंदर रोकने में कामयाब रही.
फिलहाल वेस्टइंडीज महिला टीम को जीत के लिए 245 रनों की जरुरत है. जिसे आसानी हासिल करना चाहेगी. वहीं स्कॉटलैंड की टीम गेंदबाजी से कड़ी टक्कर देना चाहेगी. दूसरी पारी में यह मैच और रोमांचक होने की उम्मीद है.













QuickLY