Ravichandran Ashwin New Milestone: रविचंद्रन अश्विन ने IPL में अपने नाम की बड़ी उपलब्धि, तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, भुवनेश्वर कुमार से निकले आगे
R Ashwin, MS Dhoni (Photo: X/IPL)

9 अप्रैल, 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मंगलवार रात पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. ​​अश्विन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़कर आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. आश्विन ने इस मैच में 4 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 12 की रही. उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें इस मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. जिससे वह भुवनेश्वर कुमार से आगे गए हैं.

यह भी पढें: IPL 2025: "बल्लेबाजी बेहतर हुई , लेकिन चेन्नई के लिये यह निराशाजनक सत्र..." चेन्नई की हार के बाद बोले स्टीफन फ्लेमिंग

आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 

दरअसल, अश्विन के नाम अब 217 मैचों में 29.92 की शानदार औसत और 7.18 की इकॉनमी रेट के साथ 185 विकेट हो गए हैं. जबकि आईपीएल में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4/34 है. वहीं भुवनेश्वर कुमार के नाम आईपीएल में 184 विकेट हैं. जिन्हे अब आश्विन ने पीछे छोड़ दिया है.

जिनके नाम 184 विकेट थे.

179 आईपीएल मैचों में 184 विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार का औसत 27.28 और इकॉनमी 7.57 रहा. उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 5/19 थे. लेकिन अश्विन की हालिया उपलब्धि उन्हें आईपीएल के दो दिग्गजों- पंजाब किंग्स के युजवेंद्र चहल और पूर्व सीएसके स्पिनर पीयूष चावला से पीछे रखती है. युजवेंद्र चहल 164 मैचों में 22.83 की औसत से 206 विकेट लेकर इस सूची में टॉप पर हैं. जबकि सूची में दूसरे स्थान पर पीयूष चावला है. जिन्होंने 26.60 की औसत से इतने ही मैचों में 192 विकेट लिए हैं.

मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हरा दिया। पंजाब ने चेन्नई को 220 रन का टारगेट दिया था. जवाब में चेन्नई 201 रन ही बना सकी. इस मैच में पंजाब के प्रियांश आर्य को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. प्रियांश ने इस मैच में 42 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए. यह पंजाब की तीसरी जीत रही. जबकि चेन्नई की चौथी हार थी.