क्रिकेट के इतिहास में 'दीवार' के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का जन्म 11 जनवरी 1973 को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में हुआ था. राहुल द्रविड़ भारतीय टीम में अपनी तकनीकी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. द्रविड़ की गिनती दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में होती है. बता दें कि राहुल द्रविड़ को लोग क्रिकेट जगत में मिस्टर डिपेंडबल, द ग्रेट वॉल, द वॉल आदि उपनामों से भी जानते हैं. राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट कैरियर का आगाज 20 जून 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ किया वहीं जनवरी 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेली, वहीं वनडे कैरियर का आगाज 3 अप्रैल 1996 में श्रीलंका के खिलाफ किया था. बता दें कि द्रविड़ 1996 से भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य रहे वहीं अक्टूबर 2005 में वे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त किये गए और सितम्बर 2007 में उन्होंने अपने इस पद से इस्तीफा दे दिया. 16 साल तक भारतीय टीम के साथ खेलने के बाद यह दिग्गज बल्लेबाज साल 2012 में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से सन्यास ले लिया.
इस दौरान इस दिग्गज बल्लेबाज के बल्ले से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में लगभग 25,000 रन निकले. राहुल द्रविड़ ने 24 जनवरी 2012 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट जबकि 16 सितंबर 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे खेला. हालांकि तब तक उनके नाम कई यादगार रिकॉर्ड दर्ज हो चुके थे.
यह भी पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: जो कारनामा गौतम गंभीर ने कर दिखाया, वो सचिन भी नहीं कर पाए थे
राहुल द्रविड़ द्वारा बनाए गए प्रमुख यादगार रिकॉर्ड्स:
1- राहुल द्रविड़ दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने सबसे ज्यादा 66 बार 100 रनों की साझेदारी की है. साथ ही उन्होंने 9 बार 200 रनों की साझेदारी भी की है.
2- राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 210 कैच लपके हैं जो विकेटकीपर को छोड़कर किसी अन्य फील्डर द्वारा लिया गया सर्वाधिक कैच का रिकॉर्ड है. उन्होंने भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की गेंद पर 55 और स्पिनर हरभजन सिंह की गेंद पर 51 कैच पकड़े हैं जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
3- राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 10,000 से अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने 28 शतकों और 50 अर्धशतकों के साथ इस नंबर पर 219 टेस्ट पारियों में 52.88 की औसत से कुल 10524 रन बनाए हैं. यह नंबर 3 पोजीशन पर बल्लेबाजी का विश्व रिकॉर्ड है.
4- राहुल द्रविड़ पहले ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने सभी 10 टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों में शतक बनाए हैं. इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और भारत उनके करियर के दौरान 10 टेस्ट खेलने वाले देश थे.
5- राहुल द्रविड़ ने 2006 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग के साथ पहले विकेट के लिए 410 रनों की साझेदारी की है जो भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए घर से दूर सबसे बड़ी साझेदारी है. केवल पंकज रॉय और वीनू मांकड़ ने भारत के लिए चेन्नई में जनवरी 1956 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 413 रनों की साझेदारी में अधिक रन बनाए.
यह भी पढ़ें- हैप्पी बर्थडे महेंद्र सिंह धोनी: 37 के हुए माही, ये हैं कैप्टन कूल की जिंदगी से जुड़ी 9 खास बातें
6- राहुल द्रविड़ 12,000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारत के दूसरे और विश्व के तीसरे बल्लेबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले जबकि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर हैं.
7- राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा 31,258 गेंदें खेली हैं. 200 टेस्ट खेलने वाले सचिन तेंदुलकर 29,437 गेंदों के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जैक कैलिस 28, 903 गेंदों के साथ तीसरे नंबर पर है. द्रविड़ ने टेस्ट मैचों में क्रीज पर 44,152 मिनट बिताए हैं जो लगभग 736 घंटे होता है, यह एक विश्व रिकॉर्ड भी है.
8- राहुल द्रविड़ लगातार चार पारियों में टेस्ट शतक लगाने वाले तीन बल्लेबाजों में से एक हैं. राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैचों में 115, 148, 217 और 100* के स्कोर के साथ यह उपलब्धि हासिल की थी.
9- राहुल द्रविड़ के पास इतिहास में सबसे ज्यादा 32,039 रन बनाने की साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वह अर्द्धशतक और शतक साझेदारियों की अधिकतम संख्या में शामिल रहे हैं. उन्होंने 50 प्लस रनों की 126 साझेदारियां और 100 प्लस रनों की 88 साझेदारियां की हैं.
10- राहुल द्रविड़ सचिन तेंदुलकर के साथ एक रिकॉर्ड साझा करते हैं, क्योंकि दोनों ने इतिहास में किसी भी अन्य जोड़ीदार की तुलना में एक साझेदारी में अधिक रन बनाए हैं. इन दोनों ने आपस में 6,920 रन बनाए हैं जिसमें 20 शतकीय साझेदारियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- India vs Australia 4th Test: हम इतिहास बदलना नही रचना चाहते हैं : विराट कोहली
राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के तरफ से 164 टेस्ट मैच खेलते हुए 13288 रन बनाए. इस दौरान द्रविड़ की औसत बल्लेबाजी 52.31 की रही. द्रविड़ ने अपने टेस्ट कैरियर में 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए, इस दौरान द्रविड़ का टेस्ट मैचों में हाई स्कोर 270 रन रहा. राहुल द्रविड़ की टेस्ट मैचों में गेंदबाजी की बात करें तो 18 रन देकर 1 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. अगर द्रविड़ के वनडे कैरियर की बात करें तो 344 मैच खेलते हुए द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए 10889 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल है. द्रविड़ का वनडे मैचों में 153 रन हाई स्कोर रहा. वनडे कैरियर में द्रविड़ की गेंदबाजी की बात की जाए तो 43 रन देकर 2 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. वहीं राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के तरफ एक T20 मैच खेले जिसमें 31 रन बनाए.