नई दिल्ली: गुरुवार को दिल्ली और नोएडा समेत पूरे एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली. पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाए और हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगीं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूरे दिल्ली क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट का मतलब है कि मौसम गंभीर हो सकता है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने 5-15 मिमी/घंटा की दर से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी, जो शाम तक अलग-अलग इलाकों में देखी गई. तेज हवाओं के कारण धूल भरी आंधी की भी आशंका जताई गई है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है.
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 4-5 दिन तेज आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट; पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट.
सबसे ज्यादा बारिश वाला मई
इस बार का मई दिल्ली के इतिहास में सबसे ज्यादा बारिश वाला मई महीना बन गया है. रविवार तक दिल्ली में कुल 186.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 2008 में बने 165 मिमी के पिछले रिकॉर्ड को पार कर चुकी है. इस तरह का मौसम मई में बहुत कम देखने को मिलता है, क्योंकि इस समय तापमान आमतौर पर 40 डिग्री के पार चला जाता है.
दिल्ली में बारिश
#WATCH | Parts of Delhi receive rainfall this evening. Visuals from Pandit Deendayal Upadhyay Marg. pic.twitter.com/W7GVQBiIjX
— ANI (@ANI) May 29, 2025
एयर इंडिया ने यात्रियों को किया सावधान
तेज हवाओं और बारिश के कारण हवाई यात्राओं पर भी असर पड़ा है. एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि IGI एयरपोर्ट से उड़ान भरने या आने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं.
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर कहा, "बारिश और तेज हवाएं दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानों को प्रभावित कर सकती हैं. कृपया अपनी फ्लाइट की स्थिति वेबसाइट पर चेक करें और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय रखें."
कल भी रहेगा ऐसा ही मौसम
मौसम विभाग ने लोगों से बिजली कड़कने और तेज हवाओं के दौरान घर के अंदर ही रहने की सलाह दी है. दिल्ली में यह मौसम शुक्रवार तक बने रहने की संभावना है. IMD वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने ANI को बताया, “उत्तर-पश्चिम भारत जैसे पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी तेज आंधी और बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी है. दिल्ली में आज गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जबकि कल हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है."













QuickLY