हैप्पी बर्थडे महेंद्र सिंह धोनी: 37 के हुए माही, ये हैं कैप्टन कूल की जिंदगी से जुड़ी 9 खास बातें
एम.एस धोनी (Photo Credits : Getty)

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक माना जाता हैं. धोनी टीम इंडिया का एक ऐसा जगमगाता सितारा है, जिसने भारतीय क्रिकेट और क्रिकेट प्रेमियों को बहुत कुछ दिया है. उन्होंने ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को खूब जीत दिलाए है. माही एक अच्छे खिलाड़ी तो हैं ही, उसके साथ वो उतने ही अच्छे और शांत स्वाभाव के इंसान भी है.आज धोनी का का जन्मदिन है तो चलिए हम आपको बताते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनकही बातें.

महेंद्र सिंह धोनी का जन्म रांची में 7 जुलाई, 1981 को रांची में पान सिंह के घर में हुआ था. धोनी की एक बहन जयंती और भाई नरेंद्र भी हैं.

बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि धोनी को क्रिकेट से पहले फुटबॉल में ज्यादा लगाव था. इसके अलावा उन्हें बैडमिंटन खेलना बेहद पसंद है.

महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय रेलवे में टीटीई की नौकरी भी कर चुके हैं. इस दौरान जब भी उन्हें काम के बाद फुर्सत मिलता वे मस्ती और खेलने से नहीं चुकते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी ने 1998 में जूनियर क्रिकेट की शुरुआत की थी. लेकिन धोनी को अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुवात दिसंबर 2004 में हुई जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच खेला.

महेंद्र सिंह धोनी जब एक बार मैदान पर उतरे तो उन्होंने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा. आज उनके नाम पर कई सारे रिकॉर्ड है.  धोनी की कप्तानी में भारत ने 28 साल बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता. उन्हीं की कप्तानी में भारत ने 2007 आईसीसी वर्ल्ड 20-20, 2007-08 कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज, 2007-2008 में सीबी सीरीज़ और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसे अहम मुकाबले भी जीते.

महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2014 में अचानक टेस्ट से संन्यास ले लिया था. एमएस का यह फैसला इतना आश्चर्यजनक था कि किसी को इसपर यक़ीन नहीं हो रहा था. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को टेस्ट में नंबर वन बनाया था और कई मुश्किल मैच भी जिताए थे.

धोनी ने अपना पहला टेस्ट भी दिसंबर में ही खेला था और आखिरी भी. धोनी ने पहली बार 2 दिसंबर 2005 में विशाखापट्टनम में मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इसके बाद जनवरी 2017 में महेंद्र सिंग धोनी ने भारतीय टीम के वन-डे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी.

महेंद्र सिंह धोनी का नाम करियर के शुरूआती दिनों में कई अभिनेत्रियों से जुड़ा था. लेकिन इन सवालों पर उस वक्त विराम लग गया जब उन्होंने साक्षी रावत से 4 जुलाई 2010 को देहरादून में शादी कर ली. धोनी और साक्षी की एक बेटी भी है जिसका नाम जीवा है.

धोनी को महंगी गाड़ियों का बड़ा शौक है. उनके पास स्पोर्ट्स बाइक से लेकर हमर तक है. धोनी को मोटर रेसिंग से भी लगाव रहा है.  कई बार  उन्हें खुद अपनी कार और बाइक को चालते देखा जा चूका है.