बिजनौर: भले ही हम विज्ञान (Science) के इस आधुनिक दौर में जी रहे हैं, लेकिन आज भी लोग चमत्कार के आगे खुद ब खुद नतमस्तक हो जाते हैं, क्योंकि कुदरत अपने आप में कई ऐसे रहस्य समेटे हुए है, जिनका तोड़ विज्ञान के पास भी मौजूद नहीं है. इसी बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) में इन दिनों एक बकरी का बच्चा (Goat Kid) लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जो एक आंख (Singe Eyed Goat Kid) के साथ जन्मा है. इस अजीबो-गरीब बकरी के बच्चे को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. दरअसल, बिजनौर के नूरपुर थाना के अंतर्गत आने वाले मोरहाट गांव में रहने वाले मासिया बकरियों का पालन करते हैं. दो दिन पहले ही उनकी एक बकरी ने दो मेमनों को जन्म दिया, जिसमें एक बिल्कुल सामान्य मेमनों की तरह था, लेकिन दूसरे की शारीरिक बनावट बहुत विचित्र थी.
दरअसल, बकरी ने जिस मेमने को जन्म दिया वो अन्य बकरी के बच्चों से बिल्कुल अलग था. उसके माथे पर दो पलकों के बीच एक बड़ी आंख है और उसका मुंह मुड़ा हुआ है, जबकि उसका थूथन नदारद है. जैसे ही इस विचित्र मेमने के जन्म की जानकारी मिली लोग दूर-दूर से उसे देखने के लिए पहुंचने लगे. कुछ लोग तो इसे चमत्कार मानते हुए नमस्कार करते नजर आए. उनका मानना है कि यह भगवान शिव का अवतार है, क्योंकि उसके माथे पर तीसरी आंख है. यही मानकर लोगों ने उसकी पूजा भी करनी शुरू कर दी. यह भी पढ़ें: शिकार करने के इरादे से जब शेरनी ने हाथी पर किया हमला, फिर जो हुआ उसे देख हैरान हो जाएंगे आप (Watch Viral Video)
देखें तस्वीर-
गौरतलब है कि विचित्र से मेमने को जन्म देने वाली बकरी के मालिक मासिया की मानें तो यह मेमना उनके लिए भगवान का आशीर्वाद है. हालांकि इसी इलाके के एक पशु चिकित्सक का कहना है कि बकरी के बच्चे की शारीरिक बनावट असामान्य है और ऐसे पशु ज्यादा दिनों तक जीवित नहीं रह पाते हैं. यह एक विचित्र पशु है और इसे ईश्वर का आशीर्वाद समझना अंधविश्वास को बढ़ावा देने जैसा है.