नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के बीच फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरों की बाढ़ सी आई है. झूठी जानकारियों के वायरल होने के चलते लोगों में दहशत भी देखी जा रही हैं. 24 मार्च से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के ऐलान के साथ ही फर्जी खबरों का नया दौर शुरू हुआ. ऐसा ही एक वाकिया सामने आया है, जहां माइक्रो-लॉगिंग साइट ट्विटर पर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh) के नाम से फर्जी अकाउंट चलाया जा रहा है. हालांकि गिलगित-बाल्टिस्तान, लद्दाख (यूटी), भारत (@GB_Ladakh_India) कोई आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है.
प्रेस सूचना ब्यूरो की फैक्ट चेक (PIB Fact Check) यूनिट ने एक ट्वीट में स्पष्ट किया कि @GB_Ladakh_India कोई अधिकारिक अकाउंट नहीं है. यह एक फेक ट्विटर हैंडल है. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में केवल दो आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैं, जिसमें एक @DIPR_Leh और दूसरा @InformationDep4 है. आधिकारिक अपडेट के इन दोनों को ही फॉलो करें. Fact Check: भारत सरकार ने कोरोना प्रभावित कलाकारों के लिए राहत योजना की घोषणा की? जानिए हकीकत
Claim: A twitter handle @GB_Ladakh_India claims to be official account of "Gilgit-Baltistan, Ladakh, UT, India"#PIBFactCheck: It is a #Fake handle. Union Territory of Ladakh has only 2 official Twitter handles ie @DIPR_Leh & @InformationDep4.
Follow them for official updates pic.twitter.com/sKzK6xvpIC
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 13, 2020
इस महीने की शुरुआत में डीडी न्यूज और ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) अपने प्राइम टाइम न्यूज बुलेटिनों में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मीरपुर, मुजफ्फराबाद और गिलगित के तापमान और मौसम की रिपोर्ट प्रसारित करने की घोषणा की थी. इससे एक दिन पहले भारत के मौसम विभाग ने कहा था कि ये शहर भारत का हिस्सा हैं और यही वजह है कि वे अपने मौसम बुलेटिन में इन स्थानों के मौसम का अपडेट देंगे.
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुरूप सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली अफवाहों का पर्दाफाश करने के लिए 'पीआईबीफैक्टचेक' (PIB Fact Check) यूनिट बनाई है.