Vasai Accident: मुंबई के वसई ईस्ट से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 6 साल के बच्चे को कैब ड्राइवर ने कुचल दिया. गनीमत रही कि बच्चा बच गया और उसे सिर्फ मामूली चोटें आईं. जानकारी के मुताबिक ये घटना इंडस्ट्रियल इलाके नयापाड़ा गांव में हुई, जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फुटेज में देखा जा सकता है कि बच्चा कूड़े के ढेर के पास बैठा था, तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दी. कैब उसे आगे की ओर घसीटते हुए ले गई और गाड़ी का पिछला पहिया उसके शरीर के ऊपर से निकल गया.
हैरानी की बात ये है कि कार के ड्राइवर और पैसेंजर ने न तो गाड़ी रोकी और न ही उसकी गति धीमी की. वे कार लेकर भाग गए. इस हादसे से बच्चा बुरी तरह डर गया था, लेकिन जिंदा था.
वसई में 6 साल के बच्चे को कैब ने रौंदा
Accident: A six-year-old boy, playing in an industrial area in #Vasai, was critically injured after being accidentally run over by an aggregated cab on Wednesday.
Note: Ignore a few last seconds of the videohttps://t.co/R3QzQL9ZyI pic.twitter.com/HPAKkzdXWS
— Diwakar Sharma (@DiwakarSharmaa) December 25, 2024
अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
इसके बाद उसे दो अन्य बच्चों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ड्राइवर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहन चालकों की जिम्मेदारी पर सवाल उठाती है. ऐसा लगता है कि कई बार वाहन चालक अपनी लापरवाही के कारण ना सिर्फ अपने, बल्कि दूसरों के जीवन को भी खतरे में डाल देते हैं.
पुलिस प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द ही आरोपी की पहचान करके उसे कड़ी सजा दिलवाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.