Deer Viral Video: लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) बनाए गए हैं, जिनका पालन करने के लिए अक्सर लोगों से अपील की जाती है, बावजूद इसके कई लोग ट्रैफिक नियमों को हल्के में लेते हुए इसका पालन नहीं करते हैं. वहीं कई लोगों को तो ऐसा भी लगता है कि ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए ही बनाए जाते हैं. इंसान भले ही ट्रैफिक रूल्स का अच्छी तरह से पालन करे या न करे, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) एक हिरण (deer) यातायात नियमों का पालन करता हुआ दिखाई दे रहा है, जो सड़क पार करने के लिए धैर्यपूर्वक ट्रैफिक के रुकने का इंतजार करता है और जब ट्रैफिक रुक जाता है, तब वो सड़क पार करता है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- नारा (जापान) में एक हिरण सड़क पार करने से पहले विनम्रतापूर्वक यातायात रुकने का इंतजार कर रहा है. शेयर किए जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 5.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: जंगल में बह रही नहर में तैरता दिखा हिरण, आसपास की हरियाली और खूबसूरत नजारा देख दंग रह जाएंगे आप
यातायात नियमों का पालन करता दिखा हिरण
A Deer in Nara (Japan) politely waiting for traffic to stop before crossing pic.twitter.com/R2XlZTOLZt
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) December 24, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में एक हिरण नजर आ रहा है जो सड़क पार करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इस दौरान वो अपनी समझदारी का परिचय देते हुए ट्रैफिक रुकने का इंतजार करता दिख रहा है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से हिरण फुटपाथ पर सड़क की तरफ जेब्रा क्रॉसिंग पर मुंह किए खड़ा है और आती-जाती गाड़ियों के बीच सड़क पार करने से बचता है. वो पूरी तरह से ट्रैफिक के रुकने का इंतजार करता है और जब एक कार रुकती है तब वो जेब्रा क्रॉसिंग के जरिए सड़क को पार करता है.