Zimbabwe National Cricket Team vs Afghanistan National Cricket Team Live Telecast: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का पहला मैच 26 दिसंबर(गुरुवार) से बुलावायो(Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब(Queens Sports Club) में खेला जाएगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट में ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया हैं, जिसके वजह से अफगानिस्तान पहले गेंदबाजी करेगी. जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान अब तक टेस्ट क्रिकेट में 2 बार आमने-सामने हुए हैं. इन मुकाबलों में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है. यह बराबरी का रिकॉर्ड दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा और संतुलित प्रदर्शन को दर्शाता है. आगामी टेस्ट सीरीज में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बढ़त हासिल करती है. यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ज़िम्बाब्वे से भिड़ेगी अफगानिस्तान टीम, यहां जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
ज़िम्बाब्वे ने जीता टॉस
Zimbabwe won the toss and elected to bat first 🏏#ZIMvAFG #VisitZimbabwe pic.twitter.com/tbpysKP5Qu
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) December 26, 2024
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: जॉयलॉर्ड गम्बी (विकेटकीपर), बेन कुरेन, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, सीन विलियम्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), डायोन मायर्स, ब्रैंडन मावुता, ब्रायन बेनेट, न्यूमैन न्यामुरी, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) December 26, 2024
अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम:सिद्दीकुल्लाह अतल, अब्दुल मलिक, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, अफसर जजई (विकेटकीपर), शाहिद कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, नवीन जादरान, जाहिर खान, जिया-उर-रहमान अकबर, एएम ग़ज़नफ़र
🚨 STARTING XI! 🚨
AfghanAtalan are going with three debutants for the first test, as Sediqullah Atal, @AzmatOmarzay, and AM Ghazanfar make their debuts in the longest form of the game. 👏
Here's our Starting XI for the first Test against Zimbabwe. 👍#AfghanAtalan | #ZIMvAFG… pic.twitter.com/6bNZGCjm8E
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 26, 2024