Indore Santa Claus Video: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां जोमैटो के एक डिलीवरी बॉय को सांता क्लॉज की ड्रेस उतारने के लिए मजबूर किया गया. बताया जा रहा है कि यह घटना क्रिसमस के दिन की है, जब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने डिलीवरी बॉय को रास्ते में रोक लिया. कार्यकर्ताओं ने उससे पूछा, "हिंदू हो कर सांता की ड्रेस क्यों पहनी है?" इस पर डिलीवरी बॉय ने अपनी नौकरी का हवाला देते हुए समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं मानी.
उन्होंने उसे डरा-धमकाकर ड्रेस तुरंत उतारने पर मजबूर कर दिया. इसे लेकर लोग नाराजगी जता रहे हैं और स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
इंदौर में सांता की ड्रेस को लेकर विवाद
इंदौर क्रिसमस के दिन उतरवाई संता क्लॉज की ड्रेस. संता की ड्रेस पहनकर फूड डिलीवरी करने निकला था, डिलीवरी बॉय, रास्ते में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने रोककर उतरवाई डिलीवरी बॉय की ड्रेस... वह अपने तर्क देता रहा, लेकिन उन्होंने एक न सुनी.#Christmas #Indore @MPTakOfficial pic.twitter.com/6WbktaV1cH
— Sumit Pandey | सुमित पांडेय 🇮🇳 (@journo_sumit) December 25, 2024
जोमैटो की ओर से नहीं आई प्रतिक्रिया
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डिलीवरी बॉय बेहद असहज और डरा हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में कार्यकर्ता उसे बार-बार सांता की ड्रेस पहनने को गलत बताते हुए अपनी बात थोपते दिख रहे हैं. इस घटना पर जोमैटो की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह मामला तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है.
धार्मिक सौहार्द पर उठे सवाल
इंदौर में सांता की ड्रेस को लेकर हुई इस घटना ने न केवल धार्मिक सौहार्द पर सवाल उठाए हैं, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर किया है कि क्या किसी के काम को धर्म के आधार पर बाधित करना सही है?