इंदौर, मध्य प्रदेश: सड़क निर्माण और दुसरे कामों के लिए कई बार सड़क पर गड्डे खोदे जाते है. इसका मलबा सड़क से उठाया नहीं जाता है. जिसके कारण रोजाना वाहन चालक हादसों के शिकार होते है. ऐसा ही एक हादसा इंदौर में दिखाई दिया. इस हादसे में एक सड़क पर एक तेज रफ़्तार बाइक सवार एक कार को ओवरटेक करने की कोशिश करता है.
लेकिन ओवरटेक करते हुए उसकी बाइक सीधे सड़क पर रखे मिट्टी के मलबे से टकरा जाती है और ये शख्स नीचे गिर जाता है. ये हादसा काफी भयानक था. बताया जा रहा है की इस हादसे के बाद बाइक सवार काफी घायल हुआ है और उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. हादसा इंदौर के वेलोसिटी टॉकीज के सामने हुआ है. ये भी पढ़े:VIDEO: कचरा डालने कुएं के पास गया युवक, पैर फिसलकर खुद गिरा नीचे, प्रशासन ने किया रेस्क्यू
इंदौर में मलबे से टकराकर बाइक सवार का एक्सीडेंट
इंदौर - कार को ओवरटेक करने की कोशिश में मलबे से टकराई बाइक, युवक अस्पताल में भर्ती, वेलोसिटी टॉकीज के पास की घटना, सामने आया VIDEO #Indore #RoadAccident #Overtake #BikeAccident @CP_INDORE @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/QhH3aahwdG
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 14, 2024
बताया जा रहा है की यहां पर मेट्रो का निर्माणकार्य चल रहा है. जिसके कारण मलबा सड़क के किनारे पर पड़ा हुआ है. सामने जो एक्सीडेंट का वीडियो आया है, उसमें देख सकते है की एक कार जा रही होती है और तेज रफ़्तार बाइक सवार आता है और वो कार को ओवरटेक करने की कोशिश करता है, शायद उसे वो मलबा दिखाई नहीं देता है, और उसकी बाइक मलबे से उछल जाती है और वो बाइक से नीचे गिर जाता है. इस घटना के बाद सड़क पर मौजूद लोगों ने उसे उठाया और हॉस्पिटल में एडमिट करवाया.इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @psamachar1 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.