IRCTC Website and App Down: आईआरसीटीसी का सर्वर डाउन, नहीं हो पाई तत्काल टिकटों की बुकिंग; यात्रियों ने जताई नाराजगी
Photo- X/@IRCTCofficial

IRCTC Website and App Down: भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवाएं गुरुवार सुबह अचानक बंद हो गईं, जिससे लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. IRCTC की वेबसाइट और ऐप उस वक्त डाउन हो गए जब तत्काल स्लिपर टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हुई थी. इससे टिकट बुकिंग के साथ-साथ ई-टिकट कैंसिलेशन करवाने वाले यात्रियों को भी मुश्किलें हुईं. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, सुबह से IRCTC की सेवाओं को लेकर भारी शिकायतें दर्ज हुईं.

IRCTC ने बताया कि यह दिक्कत मेंटनेंस गतिविधियों की वजह से हुई और सेवाएं जल्द बहाल हो जाएंगी.

ये भी पढें: Delhi Train Delays: दिल्ली से चलने वाली 18 ट्रेनें लेट, घने कोहरे का दिखा असर; यहां देखें पूरी लिस्ट (Watch Video)

आईआरसीटीसी का सर्वर डाउन

 नहीं हो पा रही तत्काल टिकट बुकिंग

भारत कैसे प्रगति कर सकता है?

यात्रियों ने जताई नाराजगी

परेशान यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी जताई. कई यूजर्स ने आरोप लगाया कि सेवा शुरू होने के बाद केवल प्रीमियम टिकट ही बुकिंग के लिए उपलब्ध थीं. एक यूजर ने लिखा कि आरसीटीसी का सर्वर पिछले आधे घंटे से बंद है. रेल यात्रियों को टिकट बुक करने में परेशानी हो रही है. दूसरे ने कहा कि बेवकूफ अधिकारी के कारण सामान्य लोग IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं. भारतीय रेलवे प्रणाली हमारे देश में सेवा करने में पूरी तरह विफल रही है. भारत कैसे आगे बढ़ेगा. गंदी राजनीति के कारण हमारी प्रणाली विफल हो गई है.

एक अन्य यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ''IRCTC आम उपयोगकर्ताओं के लिए एक बुरा सपना है. भारतीय रेलवे प्रणाली हमें पूरी तरह से विफल कर रही है. ऐसी अराजकता के साथ भारत कैसे प्रगति कर सकता है?''