Delhi Train Delays: दिल्ली से देश के अलग-अलग हिस्सों में जाने वाली 18 ट्रेनें गुरुवार को कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं. घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 26, 27 और 28 दिसंबर के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग ने बताया है कि गुरुवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
दिल्ली के कई हिस्सों में सुबह के समय घने कोहरे और धुंध का प्रभाव रहा. सुबह के वक्त कई इलाकों में दृश्यता काफी कम हो गई, जिससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई.
दिल्ली से चलने वाली 18 ट्रेनें लेट
18 trains to Delhi from various parts of the country are running late due to dense fog conditions. https://t.co/t4gHiFIqd8 pic.twitter.com/QtzAPLUAAZ
— ANI (@ANI) December 26, 2024
आम जनजीवन भी प्रभावित
दिल्ली में यह स्थिति न केवल ट्रेनों, बल्कि आम जनजीवन को भी प्रभावित कर रही है. लोगों का कहना है कि उन्हें स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ा, वे अपनी यात्रा योजनाओं में बदलाव करने पर मजबूर हो गए. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के चलते सिग्नलिंग प्रक्रिया धीमी हो जाती है, जिससे ट्रेनों को चलाने में देरी होती है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कोहरे और धुंध का असर हवाई और सड़क यातायात पर भी पड़ सकता है. शाम या रात के समय हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.