Today Weather Updates: पहाड़ों पर बर्फबारी! दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड, UP और बिहार में घना कोहरा, बारिश से बढ़ेगी ठिठुरन

देशभर में मौसम ने करवट ले ली है और उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से शीतलहर की चपेट में हैं. दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ नजर आ रहा है. अब लोग मोटे ऊनी कपड़ों में घर से बाहर निकल रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश से ठंड और बढ़ सकती है.

मौसम विभाग ने आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. राजधानी में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा, 25, 26 और 28 दिसंबर को सुबह और देर रात घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है. दिल्ली में बुधवार को धूप खिलने से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन आज होने वाली बारिश मुश्किलें बढ़ा सकती है.

उत्तर प्रदेश और बिहार में कोहरे और ठंड का कहर

उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. घने कोहरे ने दृश्यता कम कर दी है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है. पश्चिमी यूपी में बारिश का अनुमान है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल में बर्फबारी से बंद सड़कें

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद हालात और कठिन हो गए हैं. तीन नेशनल हाईवे समेत कुल 134 सड़कें बंद हो गई हैं. शिमला जिले में सबसे अधिक 77 सड़कें बंद हैं, जबकि 65 ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. लाहौल-स्पीति जिले का तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने शिमला, मनाली और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.

कश्मीर घाटी में जमी डल झील

कश्मीर घाटी ‘चिल्ला-ए-कलां’ के 40 दिनों की कड़ाके की ठंड का सामना कर रही है. यहां न्यूनतम तापमान में गिरावट से वाटर सप्लाई पाइपलाइन में पानी जम गया है और डल झील पर बर्फ की पतली परत बन गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 27 दिसंबर को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. नए साल की पूर्व संध्या पर भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है.

अगले दो दिनों में कहां होगी बारिश?

मौसम विभाग ने उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में न्यू ईयर के मौके पर बारिश हो सकती है. इसका मतलब है कि नए साल की शुरुआत और कड़ाके की सर्दी के साथ होगी.

ठंड और बारिश के इस दौर में लोगों को सलाह दी गई है कि वे गर्म कपड़े पहनें, बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और खासकर बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखें.