Fact Check: कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनिया भर में मौत का कहर बरपा रहा है, इसकी चपेट में आने से लगातार संक्रमितों और मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. खासकर जब से कोरोना वायरस ने भारत (Coronavirus In India) में अपने पैर पसारने शुरू किए हैं, तब से ही इंटरनेट पर फर्जी खबरों (Fake News) और अफवाहों (Rumors) का बाजार गर्म होने लगा है. कोरोना वायरस से संबंधित झूठी जानकारियों और खबरों को व्यापक तौर पर फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक तौर पर शेयर किए जा रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया (Viral Fake News On Social Media) पर एक ऐसी खबर भी वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) हर भारतीय के खाते में 15,000 रुपए दे रहे हैं.
इस वायरल मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है, जिसमें व्यक्तिगत विवरण जैसे- नाम, फोन नंबर, पता इत्यादि के बारे में पूछा गया है. इस वायरल खबर की सच्चाई की जब भारतीय प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) (Press Information Bureau of India- PIB) ने पड़ताल की तो पता चला कि यह खबर फर्जी है. पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस खबर को फेक करार देते हुए लोगों से अफवाहों और धोखेबाजों से दूर रहने की अपील की है.
दावा- लॉकडाउन के बीच कठिन परिस्थितियों के बीच पीएम मोदी हर भारतीय को 15,000 रुपए की मदद दे रहे हैं, इसके लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके विवरण भरें.
तथ्य- यह दावा पूरी तरह से गलत है और दिया गया लिंक फर्जी है. पीआईबी ने ट्वीट कर कहा कृपया अफवाहों और धोखेबाजों से दूर रहें. यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या 21 सदस्यीय वैज्ञानिक कोविड टास्क फोर्स से परामर्श किए बिना ही पीएम मोदी ने लिया लॉकडाउन विस्तार का फैसला, जानें न्यूज मैगजीन के इस दावे की हकीकत
PIB फैक्ट चेक ट्वीट-
दावा : कठिन परिस्तिथियों के बीच, पीएम हर भारतीय को 15 हजार रुपय की मदद दे रहे हैं जिसे प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा।
तथ्य :यह दावा बिलकुल झूठ है,व दिया गया लिंक फर्जी है|
कृप्या अफवाहों और जालसाज़ों से दूर रहें| pic.twitter.com/BrgEJYeUCW
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 14, 2020
बता दें कि पीएम मोदी जब 3 मई तक कोविड-19 लॉकडाउन के विस्तार की घोषणा कर रहे था, तब हर व्यक्ति के खाते में 15,000 रुपए ट्रांसफर करने का कोई वादा नहीं किया था. उससे पहले भी उन्होंने अपने संबोधन में इस तरह की कोई घोषणा नहीं की थी. गौरतलब है कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,380 हो गई है. इनमें 10,477 कंफर्म केस हैं, जबकि 1,489 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो गए हैं और देश में अब तक 414 लोगों की मौत हो गई है.
Fact check
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच हर भारतीय को 15,000 रुपए की मदद दे रहे हैं.
पीआईबी फैक्ट चेक ने इस खबर को फर्जी बताते हुए लोगों से अफवाहों और धोखेबाजों से दूर रहने की अपील की है.