
Uttarakhand Fake Call Scam: उत्तराखंड पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम पर बीजेपी विधायकों से 5 लाख रुपये की मांग कर रहा था. पुलिस ने मुख्य आरोपी 19 वर्षीय युवक प्रियांशु पंत को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो अन्य साथियों में से एक, उवेश अहमद, को रुद्रपुर से पकड़ा गया है. तीसरा आरोपी गौरव नाथ फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हरिद्वार के रानीपुर से बीजेपी विधायक आदेश चौहान को रविवार शाम एक अज्ञात नंबर से फोन आया था.
फोन करने वाले ने खुद को जय शाह बताया और पार्टी फंड के लिए 5 लाख रुपये की मांग की. जब विधायक ने इस पर संदेह जताया, तो आरोपी ने उन्हें सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी.
मुख्य आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
इसके बाद विधायक के जनसंपर्क अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. जांच में पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर दिल्ली और गाजियाबाद में कई जगह छापेमारी की. इसी दौरान प्रियांशु पंत को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया गया, जिससे फोन किया गया था.
अन्य विधायकों से भी ठगी की कोशिश
पूछताछ में पंत ने कबूल किया कि उन्होंने यह साजिश अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर रची थी. उनका मकसद विधायकों से पैसे ठगकर ऐशो-आराम की जिंदगी जीना था. गिरोह ने सिर्फ विधायक आदेश चौहान ही नहीं, बल्कि रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा और नैनीताल की विधायक सरिता आर्य को भी मंत्री पद दिलाने का झांसा देकर पैसे मांगने की कोशिश की थी.
फरार आरोपी गौरव नाथ की तलाश जारी
हरिद्वार एसएसपी प्रमोद सिंह डोबाल ने बताया कि इस मामले में फरार आरोपी गौरव नाथ की तलाश की जा रही है. पुलिस इस पूरे गिरोह के अन्य संभावित पीड़ितों का भी पता लगा रही है, ताकि किसी और जनप्रतिनिधि को ठगी का शिकार न बनाया जा सके.