अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष जय शाह गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचे। रविवार शाम को एयरपोर्ट पहुंचने पर जय शाह ने पारंपरिक पोशाक पहन रखी थी. अयोध्या पहुंचने के बाद जय शाह ने हनुमानगढ़ मंदिर में पूजा-अर्चना की. जिसका वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई साझा किया है. हाल ही में जय शाह को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के सलाहकार बोर्ड के बोर्ड सदस्य के रूप में चुना गया था. आईसीसी के अध्यक्ष नए विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स सलाहकार बोर्ड के 13 संस्थापक सदस्यों में से हैं. जिसकी अध्यक्षता श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष कुमार संगकारा करेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली भी 13 संस्थापक सदस्यों में शामिल हैं.
ICC चेयरमैन जय शाह पहुचें अयोध्या, हनुमानगढ़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना
#WATCH | Ayodhya: International Cricket Council (ICC) Chairman Jay Shah offers prayers at Hanumangarhi Temple. pic.twitter.com/CmaW2urWTr
— ANI (@ANI) January 26, 2025













QuickLY