Milind Rege Passes Away: मुंबई के पूर्व कप्तान मिलिंद रेगे का हार्ट अटैक से निधन, BCCI ने जताया शोक
Milind Rege (Photo: X/BCCI)

Milind Rege Passes Away: मुंबई के पूर्व कप्तान मिलिंद रेगे का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो गया है. मिलिंद रेगे की उम्र 76 वर्ष थी. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शोक संदेश साझा करते हुए एक्स पर लिखा, "श्री मिलिंद रेगे के निधन से बहुत दुःख हुआ. मुंबई क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी, उन्होंने कप्तान, वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष, प्रबंध समिति के सदस्य और सलाहकार के रूप में समर्पण के साथ काम किया. उनकी विरासत को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं"

यह भी पढें: UP W vs DC W WPL 2025 Dream11 Team Prediction: आज यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला, यहां जानें पिच रिपोर्ट और ड्रीम11 टीम

बता दें की मुंबई क्रिकेट के दिग्गज रेगे लगातार पांच रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाले सीजन का हिस्सा थे. ऑफ स्पिनिंग ऑलराउंडर ने 1966-67 और 1977-78 के बीच 52 प्रथम श्रेणी मैचों में 126 विकेट लिए. उन्होंने 23.56 की औसत से 1532 रन भी बनाए. अपने खेल करियर के बाद रेगे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के साथ निकटता से जुड़े रहे. उन्होंने अलग-अलग समय पर चयनकर्ता और मुख्य चयनकर्ता सहित विभिन्न भूमिकाएं निभाईं. 2020 में उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएश का सलाहकार नियुक्त किया गया था.

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मिलिंद रेगे के निधन ओर जताया शोक 

नागपुर में चल रहे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मुंबई और विदर्भ दोनों टीमों ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले रेगे की याद में एक मिनट का मौन रखा गया. मुंबई के खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी भी बांधी.