नई दिल्ली:- साल 2020 अब खत्म होने वाला है. इसके साथ ही नए साल का 1 जनवरी को 2021 को आगाज होगा. नया साल 2021 के शुरू होते ही सभी की नजरें व्रत और त्योहारों के तारीखों पर होगी. इसके साथ ही नए साल में चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2021) और सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021) भी पर भी होगी. इससे पहले साल 2020 में 14 दिसंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगा था. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और चंद्र ग्रहण को एक महत्वपूर्ण घटना के तौर पर माना जाता है. सूर्य और चंद्र ग्रहण में किसी भी तरह का शुभ नहीं माना जाता है. आइए जानते हैं कि आने वाले नए साल 2021 में लगने वाले ग्रहण में कितने सूर्य ग्रहण हैं और कितने चंद्र ग्रहण (Solar And Lunar Eclipse In 2021) हैं.
सूर्य ग्रहण:- साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को लगेगा. उसके बाद साल 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर को लगेगा. बता दें कि 10 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में ये ग्रहण आंशिक रूप से दिखाई देगा. जबकि दूसरा सूर्य ग्रहण जो 4 दिसंबर को लगेगा वो भारत में नहीं दिखाई देगा. दोनों सूर्य ग्रहण को उत्तरी कनाडा, रूस और ग्रीनलैंड में पूर्ण रूप से दिखाई देगा. Horoscope: राशिफल के आधार पर जानें कैसा रहेगा यह 2021 का साल.
चंद्र ग्रहण:- नए साल 2021 में 26 मई को पहला चंद्र ग्रहण लगेगा. पहला ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. जो भारत में उपच्छाया ग्रहण की तरह ही देखा जाएगा. जबकि पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और अमेरिका में पूर्ण चंद्र ग्रहण की तरह दृश्य होगा. दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर दोपहर करीब साढ़े 11 बजे से शुरू होगा और शाम 5 बजे तक रहेंगा. अंतिम चंद्र ग्रहण को भारत के अलावा अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र में नजर आएगा.
गौरतलब है कि ग्रहण काल के दौरान भोजन करने के अलावा कई कार्यों को करना वर्जित माना गया है. हालांकि बुजुर्गों, रोगियों और बच्चों के लिए ग्रहण काल के नियमों में कुछ रियायत जरूर दी गई है.