Rashifal 2021: नए साल में किस राशि के लोगों को मिलेगी सफलता, कैसी रहेगी लव-लाइफ, राशिफल के आधार पर जानें कैसा रहेगा 2021
राशिफल (Photo Credits: Pixabay)

Panchang/Horoscope 2021: साल 2020 कोविड-19 (COVID19) की महामारी एवं लॉकडाउन की दहशत में गुजरा. अब जब नये वर्ष 2021 का आगाज हो रहा है तो हर किसी की ख्वाहिश है कि नया साल कुछ नया लेकर आये. ताकि हम नये संकल्प, नई सोच और नई ऊर्जा के साथ नये साल का स्वागत करें. अपनी अलग रणनीति बना सकें. तथ्यपरक शुरुआत हम तभी कर सकेंगे, जब हमें पता हो कि नया साल हमारे एवं हमारे परिवार के लिए क्या कुछ ला रहा है, और यह मार्ग दर्शन हमारी जन्म-तिथि पर आधारित राशिफल ही करेंगे, तो आइये जानें कि मनुष्य की 12 राशियां अपने-अपने जातकों के लिए नये वर्ष पर क्या कुछ नया संदेश, नया भविष्य लेकर आ रही हैं.

* मेष राशिफल 2021

मेष राशि के अनुसार, इस वर्ष शनिदेव मेष राशि के दशम भाव में निवास करेंगे. वर्ष के मध्य से अंत तक गुरु बृहस्पति का गोचर भी एकादश भाव में होगा. साथ ही राहु दूसरे भाव को और, केतु अष्टम भाव को प्रभावित करेंगे. मंगल वर्ष की शुरुआत में मेष राशि में प्रवेश करेगा, जिससे आपका लग्न भाव सक्रिय रहेगा. भौतिक सुखों के देवता भी, दूसरे माह में गुरु बृहस्पति के साथ युति करके एकादश भाव में चले जाएंगे.

नौकरी पेशा और व्यवसाय: करियर के क्षेत्र में, मेष राशि के जातकों को वर्ष 2021 में अच्छे परिणाम मिलेंगे. क्योंकि शनि राशि से दशम भाव में साल भर विराजमान रहेंगे, जिससे शुभ फलों की प्राप्ति होगी, यदि आप नौकरीपेशा में हैं तो, दशम भाव में शनि और बृहस्पति के होने से कार्य क्षेत्र में पदोन्नति होगी, जिससे आपके बॉस और सहकर्मी आपसे खुश नज़र आएंगे. हालांकि इस वर्ष की शुरुआत से अप्रैल के बीच आपको थोड़ी बहुत परेशानी महसूस होगी, क्योंकि इस समय आशंका है कि कोई बड़ा आरोप आप पर लगे, जिससे आपकी छवि को नुकसान होगा.

यदि आप व्यापार करते हैं तो, इस वर्ष की शुरुआत में शुक्र ग्रह की अष्टम भाव में स्थिति होने के कारण व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि इस समय में आपके कर्म भाव के स्वामी शनि अस्तांचल में रहेंगे.

अलबत्ता व्यवसायः बिजनेस करने वाले जातकों का समय बेहतर रहेगा. उन्हें अपना व्यवसाय एवं आय बढ़ाने के कई मौके मिलेंगे. इसके साथ ही विदेशों से आय अर्जित करने में भी सफलता मिलेगी.

सेहतः स्वास्थ्य जीवन में आपको सामान्य से बेहतर परिणाम मिलेंगे, क्योंकि ग्रहों की दृष्टि आपको कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं देगी. हालांकि बीच-बीच में आपको थकान और तनाव मिलता रहेगा, जिससे आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन साफ देखा जाएगा.

शिक्षाः छात्रों के लिए यह पूरा वर्ष मिश्रित परिणाम वाला रहेगा. जनवरी, मार्च, मई, जुलाई और नवंबर का समय उनके अनुकूल होगा, और फरवरी, अप्रैल, जून, अगस्त, सितंबर और दिसंबर माह प्रतिकूल रहेंगे. इस समय बहुत सतर्क रहना होगा.

पारिवारिक जीवनः इस वर्ष आपका पारिवारिक जीवन थोड़ा कम अनुकूल रहने वाला है, क्योंकि शनि आपको आपके कर्मों का फल देते हुए, इस पूरे ही वर्ष आपकी राशि के चौथे भाव को दृष्टि देंगे, जिससे आपको पारिवारिक सुख में कमी महसूस होगी शनि और मंगल परिवार के लिए चुनौतियां खड़ी कर सकते हैं. अलबत्ता सितंबर, अक्टूबर और नवंबर का समय परिवार के लिए अच्छा रहेगा.

संतानः संतान पक्ष के लिए समय अच्छा है. अप्रैल से सितंबर तक भाग्य उनके साथ रहेगा.

प्रेमः मेष राशिफल 2021 के अनुसार, प्रेम में पड़े जातकों को इस वर्ष अच्छे फल प्राप्त होंगे. हालांकि साल की शुरुआत आपकी इच्छा अनुसार अनुकूल नहीं रहेगी, परंतु अप्रैल से सितंबर का समय प्रेम जीवन के लिए बेहद उत्तम साबित होगा.

* वृषभ राशिः 2021

वृषभ राशि के अनुसार, साल 2021 में पूरे वर्ष शनि नवम भाव में तथा राहु-केतु प्रथम और सप्तम भाव में होंगे. प्रारंभ में मंगल भी द्वादश भाव में होंगे, जो 2 जून से 6 सितंबर के मध्य गोचर करते हुए तीसरे और चतुर्थ भाव को प्रभावित करेगा. अप्रैल के पहले सप्ताह से मध्य सितंबर के बीच गुरु बृहस्पति का गोचर होने से जातक के चतुर्थ भाव पर गुरु की दृष्टि रहेगी. 4 मई से 28 मई के बीच शुक्र का गोचर वृषभ राशि में होगा, जिससे प्रथम भाव प्रभावित होगा. इसके साथ-साथ सूर्य और बुध भी इस वर्ष वृषभ राशि के अलग-अलग भावों को सक्रिय करेंगे, जिसकी वजह से आपके करियर को भाग्य का पूरा सहयोग प्राप्त होगा.

नौकरी पेशा और व्यवसाय: ग्रहों के गोचर इस बात का संकेत दे रहे हैं कि इस वर्ष आपकी पदोन्नति और प्रगति होगी. आपको खर्चों पर कटौती करनी पड़ेगी, वरना आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है. करियर के लिए यह वर्ष उत्तम रहने वाला है, क्योंकि आपके कर्म भाव का स्वामी शनि, इस पूरे ही साल आपकी राशि के नवम भाव में विराजमान रहेंगे, जिससे आपका भाग्य उदय होगा और करियर के क्षेत्र में आपको भरपूर सफलता मिलेगी. शनि देव की यह स्थिति आपका मनचाहा ट्रांसफर दिलाने में मदद करेगी, जिसके जरिए आपकी पदोन्नति संभव है.

शिक्षाः 2021 के अनुसार, शिक्षा के क्षेत्र में इस वर्ष छात्रों को थोड़े कम अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. क्योंकि साल की शुरुआत में पहले से अधिक मेहनत करनी होगी. ऐसे में अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देना, आपके लिए बेहद जरूरी होगा. हालांकि जनवरी के पहले हफ्ते के बाद से, अप्रैल के पहले हफ्ते तक का समय आपके लिए अच्छा रहेगा, क्योंकि इस दौरान बृहस्पति का गोचर नवम भाव में होने से विद्यार्थियों को भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे उन्हें सफलता मिलेगी. वहीं उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी, ये समय अच्छा रहेगा.

पारिवारिक जीवनः पारिवारिक सुख में थोड़ी कमी आएगी, लेकिन परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम होने के कारण घर-परिवार का माहौल खुशगवार बनेगा. राशिफल 2021 के अनुसार इस वर्ष वैवाहिक जीवन जीवन-साथी से कुछ समस्याएं मिल सकती हैं, जो मन को अशांत करेगा. प्रेमी युगल के लिए ये अच्छा समय होगा. प्रेमी का भरपूर सहयोग प्राप्त होने से, कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे.

सेहतः शारीरिक स्वास्थ्य की बात करें तो कुछ समय तक मन अशांत रहेगा, क्योंकि राहु-केतु की उपस्थिति आपके सेहत पर बुरा असर डाल सकती है.

* मिथुन राशिफल 2021

नव वर्ष की शुरुआत में आपकी राशि के दशम भाव के स्वामी, गुरु बृहस्पति. शुरुआती दिनों में अष्टम भाव में विराजमान रहेंगे. जिसके बाद गोचर करते हुए अप्रैल माह में आपके नवम भाव को प्रभावित करेंगे. यही नहीं शनि भी इस पूरे वर्ष आपके अष्टम भाव विराजमान रहेंगे, जबकि छाया ग्रह, केतु और राहु छठे और दूसरे भाव में पूरे साल बने रहेंगे. मंगल भी 6 सितम्बर से 5 दिसंबर तक आपके चतुर्थ और पंचम भाव को सक्रिय बनायेगा. जबकि वर्ष की शुरुआत में सूर्य और बुध सप्तम भाव से होते हुए आपकी राशि के अलग-अलग भावों को पूरे साल प्रभावित करेंगे.

नौकरी पेशा और व्यवसाय: इस वर्ष जातक को कार्यक्षेत्र में कई सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे क्योंकि सहकर्मियों की मदद से कई अवसर प्राप्त होंगे. इससे अच्छा लाभ होगा और कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. गुरु बृहस्पति राशि से दशम भाव के स्वामी होकर वर्ष की शुरुआत में राशि सेअष्टम भाव में विराजेंगे, और अप्रैल तक वहीं बने रहेंगे. करियर में कुछ चुनौतियाँ महसूस होंगी, लेकिन आप इन सभी चुनौतियों का डटकर सामना कर पाने में सक्षम होंगे.व्यापारी जातकों के लिए खासतौर से यदि आप बिज़नेस पार्टनरशिप में करते हैं तो, आपको इस दौरान सावधानी बरतनी होगी क्योंकि साझेदार आपका फायदा उठाकर आपको हानि दे सकता है.

शिक्षाः शिक्षा के क्षेत्र में इस वर्ष विद्यार्थियों को कई बदलाव नजर आएंगे. खासतौर से वो छात्र जो विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह वर्ष विशेष फलदायी साबित होगा. छात्रों के लिए सबसे ज्यादा उत्तम जनवरी, फरवरी और मई का महीना रहने वाला है.

प्रेमः मिथुन राशि के जातको को इस वर्ष अच्छे फल प्राप्त होंगे, क्योंकि इस वर्ष की शुरुआत में, जनवरी से फरवरी के मध्य प्रेम विवाह होने के लिए योग प्रबल बनते दिखाई दे रहे हैं. जीवन में ख़ुशियां आएंगी और संभव है कि आप दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बताएं. कई प्रेमियों को इस समय कई परीक्षाओं से भी गुजरना पड़ेगा.

* कर्क राशि 2021

साल की शुरुआत में मंगल कर्क राशि के दशम भाव में होगा. इसके बाद वह एकादश और द्वादश से होते हुए कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. उधर शनि पूरे साल आपके सप्तम भाव में विराजते हुए, चतुर्थ भाव में प्रवेश करेंगे, जबकि राहु-केतु भी पूरे साल क्रमश: 5वें और 11वें भाव को प्रभावित करेंगे. वर्ष की शुरुआत में सूर्य और बुध छठे भाव में गोचर करते हुए विभिन्न भावों को प्रभावित करेंगे. इसी दरम्यान शुक्र की गोचर स्थिति भी कर्क राशि को पूरे वर्ष प्रभावित करेगी. ग्रहों की इस उठा-पटक में करियर में तेजी आने के आसार बन रहे हैं, इस वजह से पदोन्नति की भी संभावना है.

नौकरी पेशा और व्यवसाय: यह साल करियर के हिसाब से मिश्रित परिणाम वाला है. क्योंकि साल की शुरुआत में मंगल कर्क राशि से दशम भाव में विराजमान होंगे, जिससे कार्यक्षेत्र में उन्नति व प्रगति प्राप्त होगी. इस समय जातक हर कार्य को सफलता पूर्वक कर पाएंगे. व्यापारी वर्ग को शनि और गुरु देव की सप्तम भाव में उपस्थिति काफी अच्छे फल देगी. इस दौरान आपके व्यापार में वृद्धि होगी, साथ ही नए-नए स्रोतों से धन कमाने का अवसर मिलेगा.

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में इस वर्ष छात्रों को पहले से अधिक मेहनत करनी होगी क्योंकि यह वर्ष छात्रों के लिए बहुत उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. फलादेश 2021 के अनुसार वर्ष की शुरुआत अच्छी होगी, जिससे विद्यार्थियों को अच्छे फल प्राप्त होंगे. इस दौरान आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा और प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में आप खुद को सक्षम महसूस करेंगे.

पारिवारिक जीवनः पारिवारिक जीवन में इस साल बहुत सी चुनौतियां आनेवाली हैं. इस वर्ष की शुरुआत अच्छी नहीं देखी जा रही है. इसके साथ ही कर्क राशि के सप्तम भाव में मौजूद शनि देव की दृष्टि आपके चतुर्थ भाव पर होगी, जिसके चलते आपको पारिवारिक सुख में कमी महसूस होगी.

प्रेम: प्रेम में पड़े जातकों का जीवन इस वर्ष सामान्य से अच्छा रहने वाला है, क्योंकि कर्क राशिफल 2021 के अनुसार साल की शुरुआत से फरवरी तक बेहद शुभ परिणाम हासिल होंगे. हालांकि इसके बाद से मध्य मार्च तक प्रेमियों को कुछ परेशानी हो सकती है. परंतु मार्च से अप्रैल के मध्य तक का समय प्रेम जीवन के लिए उत्तम साबित होगा.

* सिंह राशि 2021

साल 2021 के अनुसार, कन्या राशि में इस पूरे साल राहु-केतु क्रमश: दसवें और चौथे भाव को प्रभावित करेंगे. उधर शनि भी सिंह राशि पर पूरे साल छठे भाव में विद्यमान रहेंगे. यद्यपि प्रारंभ के कुछ माह तक शनि गुरु बृहस्पति के साथ छठे भाव में स्थित होने के कारण एक अलग ही परिस्थिति का निर्माण करेंगे. इस दरम्यान मंगल नवम भाव से होते हुए, सिंह राशि के जातकों के भाग्य का साथ देंगे. अप्रैल से जुलाई के बीच एकादश और द्वादश भावों में विराजेंगे. ये ऐसा समय होगा जब आपके शत्रु मुखर रहेंगे. आपको इनसे सावधान रहना होगा. यद्यपि वे आपका कुछ बिगाड़ नहीं सकेंगे.

व्यवसायः आपके सारे कार्य समय पर नियोजित होंगे. लेकिन खर्चे बढ़ेंगे, जिसका असर आपके आर्थिक जीवन पर पड़ सकता है.

शिक्षाः छात्रों को परीक्षाओं में सफल होने के लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत करनी होगी. विदेश जाकर उच्च शिक्षा करने की चाहत रखने वालों को काफी प्रयास के बाद ही सफलता मिल सकेगी.

पारिवारिक जीवनः सिंह राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन अनुकूल नहीं होने के कारण परिवार में तनाव बढ़ सकता है. वैवाहिक जातकों को अपने जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा, जिसकी वजह से पारिवारिक संतुलन बना रहेगा.

नौकरी पेशा और व्यवसाय: इस राशि के जातक अपना व्यावसायिक जीवन को सार्थक बनाने में सफल रहेंगे.

सेहतः संतान को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बनी रहेगी. उन पर ध्यान देने की जरूरत होगी. इसके साथ ही स्वयं की सेहत पर भी नजर रखनी होगी., अन्यथा किडनी संबंधी कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है.

प्रेमः प्रेमी युगल में प्रेमिका की निष्ठुरता आपको परेशान करेगी. लेकिन इसके विपरीत अगर आप सिंगल जीवन जी रहे हैं तो प्रसन्न हो जाइये, इस वर्ष कोई आपके जीवन में आ रहा या रही है.

* कन्या राशि 2021

कन्या राशिफल 2021 के अनुसार, इस पूरे साल शनि इस राशि के पंचम भाव में स्थित होंगे. साल के प्रारंभ में मंगल कन्या राशि के अष्टम भाव से होते हुए नवम और दशम भाव में गोचर करेंगे. उधर राहु और केतु भी क्रमश: नवम और तीसरे भाव में विराजे रहेंगे. गुरु बृहस्पति भी इस राशि के पंचम भाव से होते हुए छठे भाव में गोचर करेंगे, यह जातक को सबसे ज्यादा प्रभावित करेंगे. नौकरी पेशा और व्यवसाय: करियर में बहुत से उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. कोई भी फैसला शांति, संयम और गंभीरता के साथ लेना होगा. अगर पार्टनरशिप में कोई बिजनेस कर रहे हैं तो हर क्रय-विक्रय पर सोच समझ कर फैसला लेना होगा.

नौकरी पेशा और व्यवसाय: कन्या राशि के जातकों को इस वर्ष मिश्रित परिस्थितियों से दो-चार होना पड़ सकता है, क्योंकि कर्क राशि के पंचम भाव में वर्ष भर शनि देव विराजमान होंगे, जिससे कार्यक्षेत्र में मन नहीं लगेगा और संभव है कि आप नौकरी बदलने का विचार करें

शिक्षाः कन्या राशि के जातकों को अच्छे परिणामों के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. यद्यपि इस राशि के जातक को औसतन ज्यादा सफलता मिलेगी.

पारिवारिक जीवनः पारिवारिक संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद उत्पन्न हो सकता है, आपके लिए इस विवाद से दूर रहना ही अच्छा रहेगा. साल की शुरुआत में और वर्ष के अंत में आपको अच्छे फल प्राप्त होंगे. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिससे घर का वातावरण अच्छा रहेगा

सेहतः सिंह राशि वालों की तरह कन्या राशि के जातकों की संतान को स्वास्थ्य संबंधी शिकायत बनी रहेगी, जातक के सेहत के संदर्भ में साल सुखद कहा जा सकता है. सेहत के प्रति जागरुकता और साहस के कारण किसी तरह का बड़ा कष्ट नहीं होगा.

प्रेमः प्रेम में पड़े जातकों को इस वर्ष सामान्य से बेहतर परिणाम मिलेंगे. हालांकि साल भर आपको प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव भरी परिस्थितियों से भी गुजरना पड़ सकता है. आपके लिए साल की शुरुआत और दिसंबर का समय समस्या से भरा होगा.

* तुला राशि 2021

इस नये साल यानी 2021 के अनुसार, तुला राशि वालों के लिए अष्टम और द्वितीय भाव में क्रमश: राहु एवं केतु की उपस्थिति रहेगी. शनि भी पूरे साल चतुर्थ भाव में विराजमान स्थिर रहते हुए दशम भाव को दृष्टि करेंगे. मंगल साल की शुरुआत में शुरुआत में सप्तम भाव में होगा, जो अपनी सक्रियता से अष्टम, नवम और दशम भाव को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा. उधर शुक्र, गुरु, सूर्य और बुध का गोचर भी जातक की राशि के अलग-अलग भावों में रहने वाला है. इस वजह से आपको करियर में आपेक्षित फल प्राप्त होंगे.

नौकरी पेशा और व्यवसाय: नौकरी में प्रमोशन होगा, जबकि व्यवसाय कर रहे जातकों को रुके हुए अथवा गुप्त कोष से धन की प्राप्ति होगी. बढती आय से आप धर्म-कर्म पर भी पैसे खर्च करेंगें.

शिक्षाः ग्रहों की स्थिति बता रही है कि इस वर्ष का अप्रैल से अगस्त तक का समय छात्रों के लिए सर्वोत्तम होगा. नियमित पढ़ाई करने वाले छात्रों को अच्छा प्रतिफल मिल सकता है.

पारिवारिक जीवनः कुछ विशेष कारणों से आपको परिवार से दूर जाना पड़ सकता है, ऐसी परिस्थितियों में आप घर-परिवार को बहुत ज्यादा मिस करेंगे. यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपके दांपत्य जीवन में प्रेम की कमी भी विशेष रूप से खलेगी.

सेहतः यह पूरा साल संतान के लिए शुभ एवं सेहतमंद साबित होगा. इस वर्ष अपनी संतान के सुखद भविष्य के लिए आप कुछ ठोस योजना बना सकते हैं. आपको खुद की सेहत के लिए सावधान रहना होगा. वरना आपकी राशि में स्थित राहु-केतु आपको किसी बड़े रोग में फंसा सकती है. इसलिए एलर्ट रहें.

प्रेमः अगर आप किसी के साथ प्रेम में हैं तो यह वर्ष आपके लिए सुखद साबित हो सकता है. प्रेम विवाह के योग भी बन रहे हैं.

* वृश्चिक राशिः 2021

साल 2021 के अनुसार, शनि आपके तीसरे भाव में साल भर बने रहेंगे. राहु-केतु भी पूरे वर्ष क्रमशः सप्तम और प्रथम भाव को प्रभावित करते रहेंगे. इसके अलावा मंगल, शुक्र, बुध, गुरु बृहस्पति और सूर्य भी साल 2021 में अलग-अलग तरीके से प्रभावित करते नजर आएंगे. इस वजह से आपको बहुत सारी चुनौतियां झेलनी पड़ सकती हैं.

नौकरी, पेशा और व्यवसाय: वर्ष 2021 में करियर के क्षेत्र में कुछ परेशानियां आ सकती हैं क्योंकि इस वर्ष कालपुरुष की कुंडली के अनुसार शनि तीसरे घर में विराजमान रहेंगे, जिसके कारण पहले से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी. इस दौरान आपके स्वभाव में बेहद आलस्य दिखाई देगा. ऐसे में आपको अपनी आदत से निजात पाते हुए आगे बढ़ना होगा, अन्यथा परिणाम आपके विरुद्ध जाएंगे.

शिक्षाः परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने वाले छात्रों को यथोचित परिणाम प्राप्त होंगे. अच्छे भविष्य के लिए निरंतर मेहनत करते रहना होगा.

पारिवारिक जीवनः साल 2021 के ग्रहों की स्थिति बताती है कि इस साल आपको पारिवारिक सुख मिलेगा. लेकिन ग्रहों के प्रतिकूल स्थिति में होने के कारण दंपत्ति को अपने जीवनसाथी के विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है.

संतानः यह साल संतान पक्ष के लिए सुखद और सेहत के दृष्टिकोण से अच्छा जाने वाला है. उनके साथ जातक के रिश्ते और मधुर होंगे.

प्रेमः प्रेम जीवन के लिए 2021 उतार-चढ़ाव भरी स्थितियों की ओर इशारा कर रहा है. वृश्चिक राशि वालों को इस साल शनि की दृष्टि पांचवें भाव में होने से कुछ परेशानी आ सकती है. हालांकि वो जातक जो गहरे प्रेम में हैं, उनका प्रेम इस वर्ष और गहरा होगा, लेकिन सिंगल जातकों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.

* धनु राशि 2021

यह पूरा साल शनि धनु राशि के चतुर्थ भाव को दृष्टिगत करते हुए, द्वितीय भाव में स्थिर रहेंगे. केतु द्वादश भाव में तो राहु छठे भाव को प्रभावित करेंगे. साल के शुरुआत में बृहस्पति भी द्वितीय भाव में होते हुए, शनि के साथ तालमेल बनायेंगे. मंगल ग्रह पंचम और छठे भाव से होते हुए अप्रैल के मध्य में राशि के सप्तम भाव में गोचर करेंगे.

नौकरी, पेशा और व्यवसाय: धनु राशि के जातकों के करियर में अनुकूल फल लेकर आ रहा है. इस वर्ष आपको कार्यक्षेत्र में भरपूर सफलता मिलेगी. आपके सहकर्मी और आपके वरिष्ठ अधिकारी आपको भरपूर सहयोग करते दिखाई देंगे. इस समय आपको अपने करीबियों से करियर में प्रगति करने तथा लगातार आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे आपकी तरक्की होगी तथा धन लाभ होगा. व्यापारी जातकों को भी अच्छे परिणाम मिलेंगे. पार्टनर शिप में बिज़नेस कर रहे जातकों को सहयोगी का साथ मिलेगा, जिससे उन्हें अपार सफलता मिलेगी. विदेशों से भी लाभ अर्जित करने में आप सफल रहेंगे.

शिक्षाः छात्रों के लिए यह साल अच्छा साबित होने वाला है, शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी कामयाबी मिलेगी. विदेश जाकर उच्च शिक्षा करने की अकांक्षा रखने वाले की मनोकामना इस वर्ष पूरी होगी.

पारिवारक जीवनः पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी. छोटे भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा. विवाहित जीवन जी रहे लोगों में जीवन साथी का स्वास्थ्य अचानक खराब होने से, आप तनाव महसूस करेंगे.

संतानः संतान के प्रति इस वर्ष आपको अधिक सतर्क रहना पड़ेगा. उसकी छोटी-मोटी समस्या आपको परेशान कर सकती है.

प्रेमः धनु राशि के जातकों का प्रेम जीवन इस वर्ष सबसे ज्यादा प्रभावित रहने वाला है. आपको अपने प्रेमी से प्रेम तो मिलेगा लेकिन दोनों के बीच की तकरार साफ़ दिखाई देगी. साल की शुरुआत में मंगल की पंचम भाव में स्थिति प्रेम जीवन में टकराव बढ़ने वाली रहेगी. आप इस समय जरुरत से ज्यादा भावुक होंगे. फरवरी के महीने में आप उनके साथ किसी यात्रा पर जाने का प्लान कर सकते हैं.

सेहतः स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा. सामान्य से कम अच्छे फल प्राप्त होने से मन खिन्न रहेगा. सर्दी, खांसी या बुखार जैसी छोटी-मोटी समस्याओं का तत्काल इलाज करवा लें तो शीघ्र लाभ प्राप्त होगा.

* मकर राशि 2021

साल 2021 के अनुसार, मकर राशि के स्वामी शनि पूरे वर्ष बने रहेंगे. गुरु बृहस्पति भी प्रारंभ में मकर राशि में विराजमान होते हुए, शनि के साथ तालमेल बनायेंगे, और साल के उत्तरार्ध में द्वितीय भाव में प्रवेश करेंगे. उधर राहु पंचम और केतु एकादश भाव में गोचर करेंगे. इस वर्ष मंगल चतुर्थ भाव से होते हुए, अलग-अलग भावों को प्रभावित करेगा. जनवरी के अंत में शुक्र भी गोचर करते हुए मकर राशि में विराजमान हो जाएंगे.

नौकरी, पेशा और व्यवसाय: मकर राशिफल 2021 के अनुसार ये वर्ष आपके लिए अच्छा है, लेकिन आपको कार्यक्षेत्र में मेहनत करने की जरूरत होगी क्योंकि आपके राशि स्वामी शनिदेव इस पूरे वर्ष आपकी राशि में स्थित होंगे, जिससे आपको मेहनत के अनुसार अच्छे परिणाम तो मिलेंगे. कार्यक्षेत्र पर किसी भी नए काम को हाथों में लेने से पहले पुराने काम को खत्म करें. व्यापारी वर्ग के लिए समय अच्छा रहेगा. उन्हें भी भाग्य का साथ मिलेगा. साझेदारी में बिज़नेस कर रहे छात्रों को वर्ष की शुरुआत में कई अच्छे ऑफर मिलेंगे.

शिक्षाः मकर राशि वाले विद्यार्थियों के लिए भी यह साल अच्छा एवं शुभ साबित होने वाला है. उन्हें अपने पाठ्यक्रम और उसके आन्सर आसानी से समझ में आयेगा.

पारिवारिक जीवनः ग्रहों की गतियां जातक की मां के सेहत पर प्रतिकूल असर डाल सकती हैं. घर में खुशियों का अभाव रहेगा. विवाहित जातकों को अपने दांपत्य जीवन में नीरसता महसूस होगी. यद्यपि साल के उत्तरार्ध में जीवन-साथी के साथ घूमने जाने का अवसर प्राप्त होगा, जो यादगार साबित होगा.

प्रेमः मकर राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि आपकी राशि से पंचम भाव में मौजूद राहु आपको साल भर प्रेम में अपार सफलता देते हुए, आपके जीवन में अप्रत्याशित ख़ुशियाँ देगा. राहु की इस शुभ स्थिति के चलते आपके और प्रियतम के रिश्ते में मधुरता आएगी और आप दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताते नज़र आएंगे.

* कुंभ राशि 2021

इस पूरे वर्ष कुंभ राशि में द्वादश भाव में शनि विराजमान रहेंगे. गुरु बृहस्पति भी अप्रैल 2021 तक कुंभ राशि में रहेंगे. इसके बाद द्वादश भाव में गोचर करते हुए शनि के साथ युति बनाएंगे. राहु चतुर्थ भाव और केतु दशम भाव को प्रभावित करेंगे. शुक्र माह की शुरुआत में 11वें भाव में होंगे और आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ति करेंगे. इस पूरे वर्ष मुख्य ग्रहों के प्रभाव के अनुसार ही फलों की प्राप्ति होगी.

नौकरी, पेशा और व्यवसाय: करियर के लिए यह साल बहुत अच्छा नहीं रहेगा. विशेषकर साल के मध्य के बाद का समय आपके लिए प्रतिकूल रहेगा. व्यवसाय से जुड़े लोगों को किसी यात्रा पर जाने का योग बन रहा है. जीवन में अचानक खर्च बढ़ने से, कुछ समय के लिए परेशानी बढ़ सकती है. लेकिन छोटी-मोटी आय के स्त्रोत बने रहने से आर्थिक स्थिति नियंत्रण में रहेगी.

शिक्षाः इस वर्ष शिक्षा के मामले में कुंभ राशि के जातकों को पहले से बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे. परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों को विशेष तौर पर अप्रैल के महीने में भरपूर सफलता मिलेगी, जिससे आपके विश्वास और पराक्रम में भी वृद्धि होगी. अप्रैल से बृहस्पति की दृष्टि पंचम भाव पर होने से छात्रों का मन इस पूरे ही वर्ष प्रफुल्लित रहेगा जिससे वो हर विषय को समझने में सक्षम होंगे.

संतानः संतान पक्ष के लिए भी 2021 का साल बेहतर रहेगा.

प्रेमः सितारों की रोशनी में प्रेम जीवन के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा, क्योंकि आपका प्रियतम अपनी मीठी-मीठी बातों से आपको और आपके दिल को प्रसन्न रखने में सफल होगा. इस समय प्रेम की अधिकता रहेगी जिससे आप दोनों अपने इस रिश्ते में आगे बढ़ने के बारे में भी सोचते व कोई बड़ा निर्णय लेते दिखाई देंगे. अप्रैल से बृहस्पति का गोचर आपकी राशि होने से वह पंचम और सप्तम भाव को प्रभावित करेंगे जिसके परिणामस्वरूप संभव है कि आप प्रेम विवाह में बंधने का फैसला लें.

* मीन राशि (2021)

साल 2021 के अनुसार, इस वर्ष शनि आपके एकादश भाव में स्थिर रहते हुए पंचम भाव पर नजर रखेंगे. इसके साथ मंगल भी वर्ष की शुरुआत में दूसरे भाव में होंगे, फिर तृतीय और चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे. जबकि बृहस्पति मीन राशि के एकादश भाव में विराजमान होंगे और शनि की तरह ही आपके पंचम भाव को दृष्टि देंगे. राहु तीसरे भाव को, और केतु नवम भाव को सक्रिय करेंगे.

नौकरी, पेशा और व्यवसाय: मीन राशि के जातकों को वर्ष 2021 में करियर के मामले में अनुकूल परिणाम हासिल होंगे. आप इस समय अपने कार्यक्षेत्र पर अच्छा करेंगे, जिससे आप इस वर्ष अच्छा समय बिताएंगे. हालांकि आपको अपने सहकर्मियों का साथ मिलेगा और वो अपनी उच्च अवस्था में होते हुए आपको सहयोग करते दिखाई देंगे. आपको इस समय अपने अधिकारियों और अपने सहकर्मियों से बेहतर संबंध बनाकर चलने की ज़रूरत होगी. तभी आपके अधिकारी आपकी मेहनत को देख पाएंगे, और सही समय आने पर आपको उसके अनुसार अनुकूल फल दे सकेंगे.

शिक्षाः छात्रों को इस वर्ष अपना सेलेबस समझने में मुश्किलें आ सकती हैं, जिसका असर उनके रिपोर्ट कार्ड पर पड़ सकता है.

पारिवारिक जीवनः ग्रह दर्शाते हैं कि पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. किसी पैतृक संपत्ति से लाभ के भी योग बन रहे हैं. वैवाहिक जातकों का जीवनसाथी के साथ रिश्ता बेहतर होगा. उनके बीच स्नेह और अपनेपन में वृद्धि होगी.

संतानः संतान पक्ष को अपनी पढ़ाई में बेहतर कर दिखाने का अवसर प्राप्त होगा.

प्रेमः मीन राशि के जातकों के लिए वर्ष 2021 थोड़ा कम अनुकूल नज़र आ रहा है, क्योंकि इस पूरे वर्ष शनि की दृष्टि आपकी राशि से पंचम भाव पर रहने से आपके प्रेम जीवन में कुछ समस्याएं आएंगी. प्यार में लगातार आपको शुरुआत से उतार-चढ़ाव की स्थितियों से दो-चार होना पड़ेगा. हालांकि इसके बाद जनवरी अंत से अप्रैल तक का समय प्रेम के लिए थोड़ा बेहतर होगा