IND vs ENG 3rd Test 2025, Lord's Pitch Records And Stats: भारत बनाम इंग्लैंड लंदन टेस्ट मैच से पहले जानिए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड9Credit: X/@cric_businessHQ)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team, Lord's Pitch Records And Stats: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई (गुरुवार) से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord’s Cricket Ground) में भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 PM से खेला जाएगा. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को दुनिया में "क्रिकेट का मक्का" कहा जाता है, लंदन में स्थित है और इसकी स्थापना वर्ष 1814 में हुई थी. यह ऐतिहासिक मैदान लगभग 30,000 दर्शकों की क्षमता रखता है और "पैवेलियन एंड" तथा "नर्सरी एंड" नामक दो छोरों से प्रसिद्ध है. यह मैदान मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) और मिडलसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब का घरेलू मैदान है. इंग्लैंड बनाम भारत तीसरे टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानिए कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

क्रिकेट के अलावा यहां 2012 ओलंपिक के दौरान आर्चरी, साथ ही हॉकी और लैक्रॉस जैसे खेल भी खेले जा चुके हैं. लॉर्ड्स में आधुनिक फ्लडलाइट्स की सुविधा है और इसके लंबे समय तक क्यूरेटर रहे मिक हंट के देखरेख में इस मैदान ने कई ऐतिहासिक मुकाबलों की मेजबानी की है. लॉर्ड्स मैदान अपनी समृद्ध विरासत और अनूठे माहौल के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है.

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैचों से जुड़े आँकड़े

कुल टेस्ट मैच: अब तक लॉर्ड्स मैदान पर कुल 148 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जो इसे दुनिया के सबसे व्यस्त और ऐतिहासिक टेस्ट स्थलों में से एक बनाता है.

पहली पारी में बल्लेबाज़ी कर जीत दर्ज करने वाली टीमें: इन 148 मैचों में से 53 बार वह टीम जीती है जिसने पहले बल्लेबाज़ी की. यह दिखाता है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना अक्सर फायदेमंद साबित हुआ है.

पहली गेंदबाज़ी कर जीत दर्ज करने वाली टीमें: वहीं, 44 बार ऐसी भी स्थिति रही है जब पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम को जीत मिली। यानी यहां टॉस जीतने के बाद निर्णय परिस्थिति अनुसार लिया जाता है.

औसत पहली पारी स्कोर: लॉर्ड्स में टेस्ट की पहली पारी का औसत स्कोर 309 रन है, जो दर्शाता है कि पिच मैच की शुरुआत में बल्लेबाज़ों को मदद देती है.

औसत दूसरी पारी स्कोर: दूसरी पारी में भी बल्लेबाज़ों को लगभग उतनी ही मदद मिलती है, औसतन 298 रन बनते हैं, यानी शुरुआती दो दिन बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल होते हैं.

औसत तीसरी पारी स्कोर: तीसरी पारी में स्कोरिंग में गिरावट आती है और औसतन 256 रन बनते हैं, जिससे साफ है कि पिच धीरे-धीरे गेंदबाज़ों को मदद देने लगती है.

औसत चौथी पारी स्कोर: चौथी पारी में स्कोरिंग और भी कठिन हो जाती है, क्योंकि औसतन सिर्फ 159 रन बनते हैं. इससे स्पष्ट है कि अंतिम दिन लक्ष्य का पीछा करना कठिन होता है.

लॉर्ड्स पर बना सर्वाधिक स्कोर: यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 729/6 का स्कोर बनाया था. यह पारी लॉर्ड्स में अब तक की सबसे बड़ी टीम पारी रही है.

लॉर्ड्स पर न्यूनतम स्कोर: यह शर्मनाक रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम है, जिन्हें इंग्लैंड ने सिर्फ 38 रनों पर समेट दिया था. यह लॉर्ड्स में किसी टीम का सबसे कम स्कोर है और टेस्ट इतिहास के सबसे कम स्कोरों में भी शामिल है.

मोस्ट रन: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का कारनामा किया है. उन्होंने 2013 से 2024 के बीच यहां 22 मैचों की 40 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 2022 रन बनाए हैं. उनका औसत शानदार 54.64 रहा है और नाबाद 200 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है. रूट ने लॉर्ड्स में 7 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि सिर्फ एक बार वह शून्य पर आउट हुए हैं. उन्होंने 3432 गेंदों का सामना करते हुए 224 चौके और 4 छक्के भी लगाए हैं.

सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच ने 26 जुलाई 1990 को भारत के खिलाफ खेलते हुए 333 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 485 गेंदों का सामना किया और 43 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 68.65 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

मोस्ट विकेट: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के नाम है. एंडरसन ने 2003 से 2024 के बीच इस मैदान पर 29 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 123 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने कुल 6751 गेंदें (1125.1 ओवर) फेंकी, जिसमें 309 मेडन ओवर शामिल हैं और सिर्फ 3052 रन खर्च किए. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 7/42 रहा है. लॉर्ड्स में उनका गेंदबाज़ी औसत 24.81, इकॉनमी रेट 2.71 और स्ट्राइक रेट 54.88 रहा है। उन्होंने यहां 6 बार 4 विकेट और 7 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच की एक पारी में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन इयान बॉथम के नाम दर्ज है. उन्होंने 15 जून 1978 को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी पारी में खेलते हुए महज़ 20.5 ओवर में 8 मेडन डालकर सिर्फ 34 रन देकर 8 विकेट चटका दिए. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट बेहद किफायती 1.63 रहा.