Gopashtami 2019 Images and Messages: आज ही के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने उठाया था गोवर्धन पर्वत, ट्विटर यूजर्स मैसेजेस और ग्रीटिंग्स भेजकर दे रहे हैं शुभकामनाएं
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credits: Twitter)

Gopashtami 2019 Images and Messages: भारत भर में विशेष रूप से मथुरा, वृंदावन और ब्रज क्षेत्र में लोग गोपाष्टमी का शुभ त्योहार हर्षोल्लास से मनाते हैं. यह बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है. पौराणिक कथाअनुसार आज ही के दिन भगवान श्री कृष्ण ने अपनी कानी उंगली पर गोर्वर्धन पर्वत उठाकर इंद्र देव के कहर मुसलाधार बारिश से ग्रामीणों को बचाया था. गोवर्धन गिरि महोत्सव के दिन गौशालाओं को साफ किया जाता है, गायों को नहलाने के बाद सजाया जाता है और अनुष्ठान के लिए तैयार किया जाता है. यह त्योहार कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी को पड़ता है. इस साल गोपाष्टमी 4 नवंबर यानी आज मनाई जा रही है.

ऐसा कहा जाता है कि गाय में सभी देवी देवताओं का वास होता है. गाय की सेवा करने से सभी देवी देवता प्रसन्न होते हैं और पुण्य मिलता है. कहा जाता है कि भगवान कृष्ण ने इस दिन से ही गायों को चराना आरंभ किया था. इससे पहले वे केवल गाय के बछड़ों को ही चराया करते थे. गोवर्धन गिरि महोत्सव के अवसर पर सोशल मीडिया पर भगवान कृष्ण की तस्वीरें और मैसेजेस तेजी से शेयर कर शुभकामनाएं दी जा रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं यूजर्स द्वारा शेयर किए गए गोपाष्टमी की कुछ तस्वीरें और मैसेजेस

देखें ट्वीट:

गोवर्धन गिरि की कहानी:

गोपाष्टमी की शुभकामनाएं:

गोपाष्टमी पूजा विधि:

 हिन्दू कैलेंडर के अनुसार गोपाष्टमी पूजा कार्तिक महीने के उज्ज्वल कृष्ण पक्ष चरण में अष्टमी के दिन मनाई जाती है. इस दिन विशेष रूप से गायों और उनके बछड़ों की पूजा की जाती है. इस दिन गायों को दूध देने और खेती में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया जाता है.