Gopashtami 2024 Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में कार्तिक मास (Kartik Month) का विशेष महत्व बताया जाता है, क्योंकि इस महीने कई व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं. पांच दिवसीय दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) के पर्व को मनाए जाने के बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी (Gopashtami) का पर्व मनाया जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से आज (09 नवंबर 2024) गोपाष्टमी मनाई जा रही है. इस दिन गायों की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है, इसलिए कहा जाता है कि गौ पूजन करने वालों को कभी भी दुख का सामना नहीं करना पड़ता है. इस पर्व को मथुरा, वृंदावन और ब्रज के अन्य क्षेत्रों में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
गोपाष्टमी पर गायों और उनके बछड़ों को सजाया जाता है, फिर उनकी पूजा करके सुख-समृद्धि की कामना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण और बलराम ने गौ चरण की लीला शुरु की थी. गोपाष्टमी पर गायों और बछड़ों की पूजा करने के अलावा आप भगवान श्रीकृष्ण के इन मनमोहक विशेज, एचडी इमेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स और वॉलपेपर्स को भेजकर अपनों को पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
गोपाष्टमी की शुभकामनाएं
गोपाष्टमी की हार्दिक बधाई
गोपाष्टमी 2024
हैप्पी गोपाष्टमी
शुभ गोपाष्टमी
गोपाष्टमी के दिन लोग गायों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त करते हैं. मान्यता है कि गौ माता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है. इनकी आराधना से जीवन में नवग्रहों से संबंधित दोष दूर होते हैं और आर्थिक समस्या से निजात मिलती है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि से निवृत्त होने के बाद भगवान श्रीकृष्ण के सामने दीप प्रज्जवलित करें, फिर गाय-बछड़े को नहलाकर उन्हें सजाएं. गायों को सजाकर उनकी पूजा करें और उनकी परिक्रमा करके भोजन कराएं. इसके बाद गोधूलि बेला में फिर से गायों की पूजा करके उन्हें गुड़ और हरा चारा खिलाएं.