World Idli Day 2021: इडली (Idli) भले ही एक दक्षिण भारतीय व्यंजन (South Indian Dish) है, लेकिन इसे हर कोई बड़े ही चाव से खाना पसंद करता है. इडली सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है और आज का दिन इडली को समर्पित है, क्योंकि आज (30 मार्च 2021) विश्व इडली दिवस (World Idli Day) मनाया जा रहा है. जी हां, हर साल 30 मार्च को वर्ल्ड इडली डे मनाया जाता है. इस दिवस को पहली बार साल 2015 में चेन्नई के इडली कैटरर एनियावन द्वारा मनाया गया था. इस दिवस को पहली बार बहुत ही अनोखे तरीके से सेलिब्रेट किया गया था. दरअसल, एनियावन ने करीब 1,328 इडली बनाई थी और 30 मार्च 2015 को एक अधिकारी द्वारा 44 किलो का इडली केट काटा गया था. तब से हर साल इसी दिन विश्व इडली दिवस मनाया जाता है.
विश्व इडली दिवस को सोशल मीडिया यूजर्स भी खास अंदाज में इस दिन को सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं. ट्विटर पर इडली की तस्वीरों और जानकारीपूर्ण पोस्ट के साथ फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं. इडली की तस्वीरों और फनी मीम्स के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स ने इस दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. चलिए उन पर एक नजर डालते हैं.
विश्व इडली दिवस
Do u know, today is world Idli Day !
day that holds a special celebration of the South Indian breakfast, which has gained popularity across the world.
It no more the most-preferred morning meal in Southern India alone.
Happy World Idli Day! pic.twitter.com/MxQduVs3x6
— S A Ramadass (@ramadassmysuru) March 30, 2021
हैप्पी इडली डे
A happy World Idli day to everybody. March 30 , 2021. pic.twitter.com/ZGMx9VQXLp
— zenrainman (@zenrainman) March 30, 2021
विश्व इडली दिवस मुबारक
Happy Idli day you and Your Family 😂😉😉😉#worldidliday pic.twitter.com/b0eBJmf5ho
— ಹರಿಕಥೆ (@imbassvarajm) March 30, 2021
हैप्पी वर्ल्ड इडली डे
March 30 happens to be World Idli Day...Enjoy.. pic.twitter.com/TwwYcDWno9
— Ashok Grover💯🇮🇳👍 (@AshoukGrover) March 30, 2021
माना जाता है कि इडली इंडोनेशिया से भारत आई थी और इसका इतिहास भी काफी पुराना है. फूड इतिहासकारों की मानें तो भारत में इडली का आगमन 800 से 1200 ईसा पूर्व हुआ था. वहीं इडली दिवस की शुरुआत करने वाले एम एनियावन का कहना है कि जिस तरह से फादर डे, मदर डे सहित कई दिवस मनाए जाते हैं, उसी तरह से उनके मन में इडली दिवस मनाने का विचार आया और उन्होंने इस दिवस को साल 2015 में पहली बार मनाया था, जिसके बाद से हर साल 30 मार्च को यह दिवस मनाया जा रहा है.