World Idli Day 2021: विश्व इडली दिवस आज, सोशल मीडिया पर इडली की तस्वीरें-फनी मीम्स पोस्ट कर लोग इस दिन को कर रहे हैं सेलिब्रेट

आज का दिन इडली को समर्पित है, क्योंकि आज (30 मार्च 2021) विश्व इडली दिवस मनाया जा रहा है. जी हां, हर साल 30 मार्च को वर्ल्ड इडली डे मनाया जाता है. इस दिवस को पहली बार साल 2015 में चेन्नई के इडली कैटरर एनियावन द्वारा मनाया गया था. विश्व इडली दिवस को सोशल मीडिया यूजर्स भी खास अंदाज में इस दिन को सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं.

त्योहार Anita Ram|
World Idli Day 2021: विश्व इडली दिवस आज, सोशल मीडिया पर इडली की तस्वीरें-फनी मीम्स पोस्ट कर लोग इस दिन को कर रहे हैं सेलिब्रेट
विश्व इडली दिवस 2021 (Photo Credits: Twitter)

World Idli Day 2021: इडली (Idli) भले ही एक दक्षिण भारतीय व्यंजन (South Indian Dish) है, लेकिन इसे हर कोई बड़े ही चाव से खाना पसंद करता है. इडली सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है और आज का दिन इडली को समर्पित है, क्योंकि आज (30 मार्च 2021) विश्व इडली दिवस (World Idli Day) मनाया जा रहा है. जी हां, हर साल 30 मार्च को वर्ल्ड इडली डे मनाया जाता है. इस दिवस को पहली बार साल 2015 में चेन्नई के इडली कैटरर एनियावन द्वारा मनाया गया था. इस दिवस को पहली बार बहुत ही अनोखे तरीके से सेलिब्रेट किया गया था. दरअसल, एनियावन ने करीब 1,328 इडली बनाई थी और 30 मार्च 2015 को एक अधिकारी द्वारा 44 किलो का इडली केट काटा गया था. तब से हर साल इसी दिन विश्व इडली दिवस मनाया जाता है.

विश्व इडली दिवस को सोशल मीडिया यूजर्स भी खास अंदाज में इस दिन को सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं. ट्विटर पर इडली की तस्वीरों और जानकारीपूर्ण पोस्ट के साथ फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं. इडली की तस्वीरों और फनी मीम्स के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स ने इस दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. चलिए उन पर एक नजर डालते हैं.

विeekend-ka-vaar-updates25-jan-2020-salman-opens-the-house-gates-for-sid-asim-430329.html" title="Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Updates|25 Jan 2020: गुस्साए Salman ने Sid-Asim को दिया ये चैलेंज">Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Updates|25 Jan 2020: गुस्साए Salman ने Sid-Asim को दिया ये चैलेंज

Close
Search

World Idli Day 2021: विश्व इडली दिवस आज, सोशल मीडिया पर इडली की तस्वीरें-फनी मीम्स पोस्ट कर लोग इस दिन को कर रहे हैं सेलिब्रेट

आज का दिन इडली को समर्पित है, क्योंकि आज (30 मार्च 2021) विश्व इडली दिवस मनाया जा रहा है. जी हां, हर साल 30 मार्च को वर्ल्ड इडली डे मनाया जाता है. इस दिवस को पहली बार साल 2015 में चेन्नई के इडली कैटरर एनियावन द्वारा मनाया गया था. विश्व इडली दिवस को सोशल मीडिया यूजर्स भी खास अंदाज में इस दिन को सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं.

त्योहार Anita Ram|
World Idli Day 2021: विश्व इडली दिवस आज, सोशल मीडिया पर इडली की तस्वीरें-फनी मीम्स पोस्ट कर लोग इस दिन को कर रहे हैं सेलिब्रेट
विश्व इडली दिवस 2021 (Photo Credits: Twitter)

World Idli Day 2021: इडली (Idli) भले ही एक दक्षिण भारतीय व्यंजन (South Indian Dish) है, लेकिन इसे हर कोई बड़े ही चाव से खाना पसंद करता है. इडली सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है और आज का दिन इडली को समर्पित है, क्योंकि आज (30 मार्च 2021) विश्व इडली दिवस (World Idli Day) मनाया जा रहा है. जी हां, हर साल 30 मार्च को वर्ल्ड इडली डे मनाया जाता है. इस दिवस को पहली बार साल 2015 में चेन्नई के इडली कैटरर एनियावन द्वारा मनाया गया था. इस दिवस को पहली बार बहुत ही अनोखे तरीके से सेलिब्रेट किया गया था. दरअसल, एनियावन ने करीब 1,328 इडली बनाई थी और 30 मार्च 2015 को एक अधिकारी द्वारा 44 किलो का इडली केट काटा गया था. तब से हर साल इसी दिन विश्व इडली दिवस मनाया जाता है.

विश्व इडली दिवस को सोशल मीडिया यूजर्स भी खास अंदाज में इस दिन को सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं. ट्विटर पर इडली की तस्वीरों और जानकारीपूर्ण पोस्ट के साथ फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं. इडली की तस्वीरों और फनी मीम्स के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स ने इस दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. चलिए उन पर एक नजर डालते हैं.

विश्व इडली दिवस

हैप्पी इडली डे

विश्व इडली दिवस मुबारक

हैप्पी वर्ल्ड इडली डे

माना जाता है कि इडली इंडोनेशिया से भारत आई थी और इसका इतिहास भी काफी पुराना है. फूड इतिहासकारों की मानें तो भारत में इडली का आगमन 800 से 1200 ईसा पूर्व हुआ था. वहीं इडली दिवस की शुरुआत करने वाले एम एनियावन का कहना है कि जिस तरह से फादर डे, मदर डे सहित कई दिवस मनाए जाते हैं, उसी तरह से उनके मन में इडली दिवस मनाने का विचार आया और उन्होंने इस दिवस को साल 2015 में पहली बार मनाया था, जिसके बाद से हर साल 30 मार्च को यह दिवस मनाया जा रहा है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change