World Idli Day 2021: इडली (Idli) भले ही एक दक्षिण भारतीय व्यंजन (South Indian Dish) है, लेकिन इसे हर कोई बड़े ही चाव से खाना पसंद करता है. इडली सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है और आज का दिन इडली को समर्पित है, क्योंकि आज (30 मार्च 2021) विश्व इडली दिवस (World Idli Day) मनाया जा रहा है. जी हां, हर साल 30 मार्च को वर्ल्ड इडली डे मनाया जाता है. इस दिवस को पहली बार साल 2015 में चेन्नई के इडली कैटरर एनियावन द्वारा मनाया गया था. इस दिवस को पहली बार बहुत ही अनोखे तरीके से सेलिब्रेट किया गया था. दरअसल, एनियावन ने करीब 1,328 इडली बनाई थी और 30 मार्च 2015 को एक अधिकारी द्वारा 44 किलो का इडली केट काटा गया था. तब से हर साल इसी दिन विश्व इडली दिवस मनाया जाता है.
विश्व इडली दिवस को सोशल मीडिया यूजर्स भी खास अंदाज में इस दिन को सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं. ट्विटर पर इडली की तस्वीरों और जानकारीपूर्ण पोस्ट के साथ फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं. इडली की तस्वीरों और फनी मीम्स के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स ने इस दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. चलिए उन पर एक नजर डालते हैं.
विeekend-ka-vaar-updates25-jan-2020-salman-opens-the-house-gates-for-sid-asim-430329.html" title="Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Updates|25 Jan 2020: गुस्साए Salman ने Sid-Asim को दिया ये चैलेंज">Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Updates|25 Jan 2020: गुस्साए Salman ने Sid-Asim को दिया ये चैलेंज