
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: मेरठ के हत्याकांड ने पुरे देश को दहलाकर रख दिया है. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ पति को जान से मारने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. ऐसी ही एक और घटना ग्वालियर से सामने आई है. जब पत्नी को कार में प्रेमी के साथ पति ने रंगे हाथ पकड लिया तो प्रेमी ने बीच सड़क पर पति को कार से कुचलने की कोशिश की. कई दूर तक उसको कार से घसीटा.
लेकिन गनीमत रही कि इस पीड़ित की जान बच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @aajtak नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Saurabh Rajput Murder Case: पति की हत्या से पहले मुस्कान रस्तोगी ने की थी चाकू चलाने की रिहर्सल, रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
पति को पत्नी के प्रेमी ने कार से मारी टक्कर
ग्वालियर: कार से प्रेमी ने महिला के पति को 100 फीट तक घसीटा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई.
पूरी ख़बर- https://t.co/PA3f4QaVkI#MadhyaPradesh #Gwalior #Car #AajTakSocial pic.twitter.com/WCQqwVZ5pj
— AajTak (@aajtak) March 27, 2025
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक़ पीड़ित पति अनिल पाल ने आरोप लगाया है की उसकी पत्नी बीमारी का बहाना बनाकर घर से निकली थी. इसके बाद उसने अपनी पत्नी का पीछा किया और इसके बाद पत्नी को उसके प्रेमी मंगल सिंह के साथ कार में देखा. जब दोनों ने देख लिया तो प्रेमी ने कार से उसे कुचलने की कोशिश की और कार से टक्कर मारी और कई दूर तक घसीटा. इस हमले के बाद महिला का पति अनिल काफी घायल हुआ है.
पुलिस स्टेशन में पीड़ित पति ने दर्ज करवाई शिकायत
इस हमले के बाद अनिल पाल ने झांसी रोड थाना पुलिस से अपनी पत्नी और उसके प्रेमी मंगल सिंह कुशवाह की शिकायत की है. पति अनिल पाल ने पुलिस को वह सीसीटीवी भी उपलब्ध कराए हैं, जिसमें उसे एक नीले रंग की कार टक्कर मारकर घसीट कर ले जाती हुई दिखाई दे रही है. इस मामले को लेकर डीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि पति की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है.