दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके बारे में जानकर आपको भी घिन आने लगेगी. दरअसल ये चोर पुलिस से बचने के लिए ऐसा काम करता है, जो आपने कभी नहीं सुना होगा. पुलिस जब भी इस चोर को पकड़ती थी तो ये अपनी पैंट में पॉटी कर देता था, जिसके कारण पुलिस को काफी बदबू और घिन आती थी और ये इसका फायदा उठाकर मौके से भाग जाता था.
लेकिन दिल्ली की सदर बाजार पुलिस आख़िरकार इस अजीब चोर को गिरफ्तार कर ही लिया. इस बार भी इस चोर ने वैसी ही गंदगी करने की कोशिश की, लेकिन इस बार पुलिस ने भी मुस्तैद होकर हाथ में ग्लव्स पहनकर और मुंह पर मास्क लगाकर इसको दबोचा.ये भी पढ़े:Delhi: ‘बैंड बाजा बारात’ गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली की सदर बाजार पुलिस ने मोबाइल चोरी और चाकूबाजी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है. पिछले कई दिनों से ये चोर पुलिस को चकमा दे रहा था. इस चोर का नाम दीपक है. बताया जा रहा है की जब भी पुलिस इसको पकड़ने की कोशिश करती थी, तो ये पुलिस से बचने के लिए अपनी पैंट में पॉटी कर देता था. जिसके कारण बदबू और गंदगी के कारण पुलिस इसको पकड़ नहीं पाती थी और इसका फायदा उठाकर ये फरार हो जाता था.
पुलिस ने किया आखिरकार इस अजीब चोर को गिरफ्तार
ये भी जानकारी सामने आई है की इस चोर ने इससे पहले कोर्ट में भी यही तरीका अपनाया था. इस बार जब पुलिस ने इसको पकड़ने की कोशिश की तो इसने वैसी ही हरकत फिर की. लेकिन इस बार पुलिस ने पहले से ही मास्क और ग्लव्स तैयार कर लिए थे. जिसके बाद इस घिनौने चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.पुलिस के मुताबिक, दीपक के खिलाफ चोरी के छह से ज्यादा मामले दर्ज है और उसे चाकू रखने की आदत थी. पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है.













QuickLY