VIDEO: मथुरा जिले में आंगनवाड़ी में भिड़ी सहायिका और टीचर, स्कूल के बच्चों की तरह एक दूसरे के बाल पकड़कर जमकर की मारपीट, वीडियो आया सामने
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

मथुरा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की सड़कों पर ही नहीं शिक्षा का मंदिर कहे जानेवाले स्कूलों में भी मारपीट की कई घटनाएं आएं दिन सामने आती है. ऐसी ही एक वीडियो मथुरा जिले के छाता क्षेत्र से सामने आया है. जहांपर एक आंगनवाड़ी सेविका और शिक्षिका के बीच जमकर मारपीट हो रही है. दोनों एक दुसरे के बाल पकड़कर मारपीट कर रही है और ये सभी तमाशा स्कूल में हो रहा है और सभी बच्चे इन दोनों को देख रहे है.

इस घटना के बाद एक बार फिर शिक्षक और स्कूल के नाम पर दाग लगा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: सस्पेंड होने से नाराज पूर्व महिला हेडमास्टर ने स्कूल पहुंचकर मचाया जमकर हंगामा, हाथों में डंडा लेकर मारपीट तक आई नौबत, आगरा जिले की घटना

आंगनवाड़ी में शिक्षिका और सहायिका में जमकर मारपीट 

बच्चों के सामने किया तमाशा

इन दोनों ने एक महिला शिक्षिका और दूसरी आंगनवाड़ी सेविका ने बच्चों के सामने ये मारपीट की. जिसके कारण बच्चों ने पुरी मारपीट देखी है. अब सवाल ये उठता है कि जब कर्मचारी और शिक्षक ऐसे हो, तो बच्चों को कौन सही राह दिखाएगा.

 कार्रवाई होगी?

इस घटना के बाद और इस मारपीट के वीडियो के वायरल होने के बाद बताया जा रहा है कि प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही गई है.

 

img