Kargil Vijay Diwas 2022 Quotes: हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) साल 1999 में कारगिल युद्ध में पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत (India) की जीत की खुशी में मनाया जाता है. 'ऑपरेशन विजय' (Operation Vijay) के तहत इस युद्ध के दौरान भारतीय सेना के वीर जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़कर जीत का परचम लहराया था. करीब 60 दिनों तक जारी संघर्ष के आखिर में पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ने के बाद भारतीय सेना टाइगर हिल और अन्य चौकियों पर कब्जा करने में सफल हुई थी. लद्दाख के कारगिल में भारत की जीत तो हुई, लेकिन इसके लिए सैकड़ों भारतीय सैनिकों को अपना बलिदान देना पड़ा. इस साल कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ है. इस अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों के योगदान को मान्यता देने के लिए देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
बता दें कि साल 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने लद्दाख के कारगिल में उन सभी भारतीय चौकियों पर फिर से कब्जा जमा लिया था, जिन पर पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कब्जा कर रखा था. कारगिल विजय दिवस पर युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों को याद किया जाता है और जीत का जश्न मनाया जाता है. ऐसे में आप भी इन कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए कारगिल विजय दिवस की बधाई दे सकते हैं.
गौरतलब है कि मई और जुलाई 1999 के बीच जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में भारत-पाकिस्तान के बीच यह युद्ध हुआ था. इस युद्ध की शुरुआत पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों दोनों की घुसपैठ के साथ हुई थी. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत की जानकारी स्थानीय चरवाहे के जरिए भारतीय सेना को मिली थी, जिसके आधार पर पाकिस्तानी घुसपैठियों को भगाने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय चलाया था.