International Workers' Day 2024 Messages in Hindi: हर साल 1 मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Workers' Day) मनाया जाता है, जिसे अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (International Labour Day), लेबर डे और मई दिवस (May Day) के तौर पर जाना जाता है. इस दिवस से जुड़े इतिहास की बात करें तो 1 मई 1886 को अमेरिका के शिकागो में मजदूरों ने आंदोलन की शुरुआत की थी. दरअसल, उस दौरान यहां के मजदूरों को रोजाना 15 घंटे तक लगातार काम करना पड़ता था और बदले में उन्हें वेतन काफी कम मिलता था. इसी कारण उन्होंने काम के घंटों को घटाकर 8 घंटे करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन की शुरुआत की. मजदूर आंदोलन कर ही रहे थे कि उन पर पुलिस वालों ने गोलियां चलवा दीं, जिसमें कई मजदूरों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि सैकड़ों मजदूर जख्मी हो गए थे. इस आंदोलन के बाद 1889 में अंतरराष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन की बैठक में 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा गया और मजदूरों के काम के घंटे घटाकर 8 घंटे करने के साथ ही इस दिन आधिकारिक छुट्टी देने का फैसला किया गया.
एक मई का दिन दुनिया भर के मजदूरों और श्रमिकों के लिए बेहद खास है. मजदूरों और श्रमिकों को समर्पित इस दिन उनके प्रति सम्मान जाहिर किया जाता है और देश के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया जाता है. इसके साथ ही इस दिन की उन्हें शुभकामनाएं भी दी जाती हैं. इस अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और एसएमएस के जरिए श्रमिक दिवस की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
1- सो जाता है फुटपाथ पे अखबार बिछा कर,
मजदूर कभी नींद की गोली नहीं खाता.
श्रमिक दिवस की हार्दिक बधाई
2- परेशानियां बढ़ जाए तो इंसान मजबूर होता है,
श्रम करने वाला हर व्यक्ति मजदूर होता है.
श्रमिक दिवस की हार्दिक बधाई
3- चलता है परदेश कमाने हाथ में थैला तान,
लेकर कुछ चना, चबेना, आलू और पिसान,
टूटी चप्पल, फटा पजामा मन में कुछ अरमान,
ढंग की जो मिले मजूरी तो जैसे मिल जाए जहान.
श्रमिक दिवस की हार्दिक बधाई
4- मजदूर अपना कर्म करता जरूर है,
इसलिए देश को उस पर गुरूर है.
श्रमिक दिवस की हार्दिक बधाई
5- किसी को क्या बताएं कि कितने मजबूर हैं हम,
बस इतना समझ लीजिए कि मजदूर हैं हम.
श्रमिक दिवस की हार्दिक बधाई
बहरहाल, भारत में श्रमिक दिवस के इतिहास पर नजर डालें तो 1 मई 1923 को पहली बार लेबर किसान पार्टी ऑफ हिंदुस्तान के नेतृत्व में इस दिवस को मनाया गया था. इस दिवस को मनाने का मकसद मजदूरों और श्रमिकों की उपलब्धियों का सम्मान करना, उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाना, देश के विकास में उनके योगदान से लोगों को रूबरू कराना और मजदूर संगठन को मजबूत करना है.